PM Kisan: पीएम किसान 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज आएगा खाते में पैसा देखें “Mann Ki Baat” कार्यक्रम

PM Kisan News, PM Kisan 13th Installation Date, PM Kisan, PM Kisan 13th किस्त कब आएगी Mann Ki Baat

PM Kisan 13th Installation : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसान बेसब्री से कर रहे हैं , परंतु अभी तक किसानों के खाते में राशि नहीं पहुंची है मेरी रिपोर्ट्स का दावा है कि 29 जनवरी 2023 को मन की बात कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाएगा आशा है इस Mann ki Baat कार्यक्रम के दौरान मोदी जी के द्वारा 13वीं किस्त जारी करने के संबंध में घोषणा भी की जा सकती है जैसा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना दसवीं किस्त का पैसा प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भेजा गया था आशा है इस बार भी वैसे ही भेजा जा सकता है ।

PM Kisan 13वीं किस्त का पैसा मोबाइल से चेक करने का आसान तरीका

Step 1 – सबसे पहले आप गूगल में पीएम किसान बोलकर या लिखकर सर्च कीजिए उसके बाद पहले वेबसाइट को खोलिए।

PM Kisan: पीएम किसान 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज आएगा खाते में पैसा देखें "Mann Ki Baat" कार्यक्रम

Step 2 – अब नीचे आपको Farmer Corner के पास जाना है उसके बाद आपको ।

Step 3 – अब आप को Benefisiery Status विकल्प पर क्लिक करना है ।

PM Kisan: पीएम किसान 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज आएगा खाते में पैसा देखें "Mann Ki Baat" कार्यक्रम

Step 4 – अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसके बाद कैप्चा कोड डालें ।

PM Kisan: पीएम किसान 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज आएगा खाते में पैसा देखें "Mann Ki Baat" कार्यक्रम

Step 5 – अब आप Get Data बटन पर क्लिक कीजिए।

Get Data बटन पर क्लिक करते ही आपको पीएम किसान की सभी किस्त की जानकारी दिख जाएगी और आप जान पाएंगे कि आपको कौन सी किस्त मिली चुकी है और कौन से किस्त आने वाली है ।

PM Kisan योजना की 12वीं किस्त नहीं मिली है तो जल्द करें ये काम

अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त या अभी तक एक भी किश्त नहीं मिली है तो आप अपने सभी कागजात की वेरिफिकेशन अपने तहसील पर पीएम किसान कार्यालय जाकर इसे संशोधित करा सकते हैं अगर आपका आधार कार्ड और पीएम किसान सम्मान निधि पर लिखा नाम आसमान है तो आपको किस्त का लाभ नहीं मिलेगा । अगर आपने अभी तक एक केवाईसी और भूमि सत्यापन नहीं किया है तो आप जल्द पूरा कर लें क्योंकि इससे भी किस्त रुक सकती है ।

PM Kisan 13वीं किस्त का पैसा इन्हें नहीं मिलेगा

ऐसे किसान जो नीचे दिए गए लिस्ट में से किसी भी कार्य को पूरा नहीं किए उन किसानों का पैसा नहीं आएगा जल्द सुधार करें ।

  • अगर आप ने हाल ही में अपने आधार कार्ड को अपडेट किया है तो पुनः Ekyc करें।
  • अगर आपके आधार कार्ड और पीएम किसान आवेदन पत्र में नाम मैच नहीं करता है तो भी रिजेक्ट होता है ।
  • अगर आप ने आवेदन करते समय Bank IFSC Code गलत किया है तो भी रिजेक्ट हो सकता है ।
  • अगर आपने E-kyc नहीं किया है तो भी रिजेक्ट हो जाएगा।
  • अगर आपने जिस बैंक खाते को पीएम किसान योजना से जोड़ा है और वह बैंक तत्काल बंद हो जाए तो भी रद्द हो सकता है ।
  • बैंक खाता गलत होने की स्थिति में भी बंद हो सकता है।
  • पीएम किसान योजना फॉर्म रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक ना होना भी है ।

PM Kisan Rejected List pdf download

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in को अपने ब्राउज़र या गूगल में खोलना होगा ।
  • अप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर डैशबोर्ड ( dashboard ) पर क्लिक करें ।
PM Kisan: पीएम किसान 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज आएगा खाते में पैसा देखें "Mann Ki Baat" कार्यक्रम
  • अब आपके सामने Village Dashboard या Panchayat Dashboard फार्म खुलेगा।
PM Kisan: पीएम किसान 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज आएगा खाते में पैसा देखें "Mann Ki Baat" कार्यक्रम
  • अब पूछी गई जानकारी भरें
    • State या राज्य भरे
    • District या जिला भरे
    • Sub-district या तहसील भरे
    • Village Name / गांव नाम भरे
  • अब आपको Submit Button पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ऑनलाइन Online Ragistration Status पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने PM Kisan Rejected List 2023 खुल जायेगी।

PM Kisan FAQs:-

किसान केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें?

Updated Answer: पीएम किसान केवाईसी स्टेटस कैसे देखें –
????पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
????E-kyc बटन पर क्लिक करें ।
????अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
????कैप्चा कोड डालें ।
????सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
????KYC has been Successfully है तो आपका स्टेटस सही है ।

पीएम किसान सम्मान निधि 13 किस्त कब आएगी 2023?

Updated Answer: पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कब आएगा इस संबंध में ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं आई है पर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि 29 जनवरी 2023 को मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा घोषणा के उपरांत किसानों क खाते में ₹2000 भेजी जा सकती है ।

13वीं किस्त कब जारी होगी?

Updated Answer: मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि 29 जनवरी 2023 को मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा घोषणा के उपरांत किसानों क खाते में ₹2000 भेजी जा सकती है ।

घर बैठे KYC कैसे करे?

Updated Answer:
????पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।????E-kyc बटन पर क्लिक करें । ????अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
????कैप्चा कोड डालें ।
????सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
???? OTP दर्ज ।
???? फिर से सबमिट बटन पर क्लिक करें
???? अब आपको एक मैसेज आएगा कि आपका केवाईसी सक्सेसफुल हो गया है ।

11 thoughts on “PM Kisan: पीएम किसान 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज आएगा खाते में पैसा देखें “Mann Ki Baat” कार्यक्रम”

Leave a Comment