Bal Shramik Vidya Yojna 2024: सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं प्रदेश के लोगों के लिए चलाई जाती हैं परंतु सभी लोगों को इन योजनाओं के बारे में पता नहीं होता, सरकार के द्वारा एक ऐसी योजना भी चलाई जा रही है जिसके तहत बेटियों को शिक्षा के लिए हर महीने ₹1000 की राशि और बालकों को 1200 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से “बाल श्रमिक विद्या योजना” के बारे में बताने वाले है, इसलिए आप इस आर्टिकल को कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें।
बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ लेने के लिए योजना में आवेदन फॉर्म भरना होता है इसके लिए सरकार के द्वारा कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है और कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है आवश्यक डॉक्यूमेंट और पात्रता का विश्लेषण नीचे किया गया है।
बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है?
बाल श्रमिक विद्या योजना का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किया जा रहा है। इस योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार की तरफ से श्रमिक परिवार के बेटे बेटियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। योजना के माध्यम से सालाना श्रमिक परिवार के बेटे बेटियों को 14400 रूपये का लाभ दिया जाता है।
बाल श्रमिक विद्या योजना 2024 की पात्रता और शर्तें
बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रताएं तय की गई है।
- बालक बालिका अप राज्य के निवासी होनी चाहिए।
- 8 से 18 वर्ष के ऐसे बच्चे जो अपने पारिवारिक आय के लिए संगठित व संगठित क्षेत्र में मजदूरी करते हैं।
बाल श्रमिक विद्या योजना की शर्तें
बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों को लाभ दिया जाता है –
- जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है।
- माता या पिता या दोनों स्थाई रूप से विकलांग हो।
- ऐसे परिवार जहां महिला या माता या पिता मुखिया हो।
- माता-पिता में से कोई एक या दोनों किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो।
- ऐसे परिवार जो भूमिहीन है अर्थात भूमिहीन परिवार के बच्चे योजना का लाभ ले सकते हैं।
बाल श्रमिक विद्या योजना 2024 आवश्यक डॉक्यूमेंट
बाल श्रमिक विद्या योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर अनिवार्य
- माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र या
- माता-पिता विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
- अगर परिवार भूमिहीन है तो उसका रिकॉर्ड।
- बैंक पासबुक
- IFSC Code
Bal Shramik Vidya Yojna Ragistration – बाल श्रमिक विद्या योजना में फॉर्म कैसे भरें?
- बाल श्रमिक विद्या योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले योजना की वेबसाइट https://www.bsvy.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब ऊपर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर नाम और पासवर्ड दर्ज करके यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं।
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक भरे।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और फाइनल फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें, जिसकी हेल्प से आप पोर्टल पर स्टेटस देख सकते हैं।
क्या है बाल श्रमिक विद्या योजना का उद्देश्य?
विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार: बाल श्रमिक विद्या योजना का उद्देश्य 8-18 आयु वर्ग के ऐसे कामकाजी बच्चों/किशोर-किशोरियों द्वारा की जा रही है, आय की क्षतिपूर्ति कर उनका विद्यालय में प्रवेश कराकर निस्तारण सुनिश्चित करना।
बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ
विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार –
- आर्थिक सहायता की धनराशि प्रत्येक माह रू० 1000/- बालकों के लिए व रू० 1200/- बालिकाओं के लिए देय होगी। योजना से आच्छादित बालकों को रू० 12000/- व बालिकाओं को रू० 14400/- प्रतिवर्ष देय होगी।
- जो लाभार्थी योजना के अन्तर्गत कक्षा-8, 9 व 10 तक की शिक्षा प्राप्त करते हैं तो उन्हे कक्षा-8 उत्तीर्ण करने पर रू० 6000/- कक्षा-9 उत्तीर्ण करने पर रू० 6000/- व कक्षा-10 उत्तीर्ण करने पर रू० 6000/- की अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में देय होगी।
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsvy.in/ पर जाकर पढ़ सकते हैं।