Madhya Pradesh,Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh Mukhymantri News: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा चुका है मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अब डॉक्टर मोहन यादव होंगे, अभी तक डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद का शपथ नहीं लिया आज शपथ ग्रहण कर सकते हैं, यह बात तय है कि अब नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ही बनेंगे ऐसे में प्रदेश की लाडली बहनों का एक सवाल काफी चर्चा में चल रहा है कि क्या नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बनाए जाने के बाद उन्हें लाडली बहना योजना का 1250 रूपये का लाभ मिलता रहेगा या डॉ मोहन यादव के कार्यभार संभालते ही क्या लाडली बहन बंद हो जाएगी, इन सब का जवाब नीचे दिया गया है।
क्या बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना सुने जवाब?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नेहा बग्गा से इस बात पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर मोहन यादव जी जनकल्याण से जुड़े हर एक कार्य को पूरा करेंगे साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वह हर एक योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे और उन तक पहुंचाएंगे जो की जनता के लिए हितकारी होगी।
जवाब
आगे भाजपा के प्रवक्ता नेहा बग्गा ने बताया की लाडली बहना योजना आगे चलती रहेगी और लाडली बहना योजना के तहत मिल रहे राशि को भी बढ़ने पर काम किया जाएगा।
क्या है लाडली बहना योजना?
लाडली बहना योजना ( Ladli Bahna Yojna ) मध्य प्रदेश की एक महत्वपूर्ण एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना है जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से 8 महीने पहले मार्च 2023 में किया इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में 1000 से लेकर 1250 रुपए तक की धनराशि ट्रांसफर की जाती है इस योजना के तहत अब तक मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 31 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है जिन्हें इस योजना का लाभ प्रत्येक महीने मिलता है।
किसे मिल रहा है मध्य प्रदेश में इस योजना का लाभ?
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मध्यप्रदेश की बहनों को दिया जाता है यह योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए शुरू की गई थी इस योजना में शुरुआत में 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती थी हालांकि बाद में संशोधन कर 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष इसकी आवेदन क्राइटेरिया रखी गई है। इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के सामान्य वर्ग की महिलाओं से लेकर पिछली, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जन जाती, अल्पसंख्यक, परित्यक्त महिला और विधवा महिलाओं को दिया जाता है।