[ UP Family ID Card Download Online ] आधार कार्ड नंबर से डाउनलोड करें यूपी फैमिली आईडी कार्ड – ये है पूरी प्रक्रिया

UP Family ID Card Download Online 2024 : यूपी फैमिली आईडी कार्ड, आधार कार्ड की तरह होता है जिसमें 12 अंकों का विशिष्ट पहचान परिवार संख्या होता है, उसी के आधार पर उस परिवार के सदस्यों की पहचान की जाती है, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों को सरकारी योजना का लाभ देने और अन्य प्रकार की सुविधाओं का लाभ देने के लिए UP Family ID Ragistration किया जा रहा है। सरकार के द्वारा “परिवार – आईडी एक परिवार एक पहचान ” मिशन की शुरुआत किया गया है Ek Parivar Ek Pahchan मिशन के द्वारा सरकार प्रत्येक परिवार के एक सदस्य रोजगार प्रदान करेगी, आप सभी को पता होगा कि उत्तर प्रदेश में अनेक बड़े उद्योगपति निवेश कर रहे हैं और अब उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन करने वाली ढेर सारी कंपनियां आएंगे।

उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा familyid.up.gov.in को बुधवार को लांच कर दिया गया है इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना पर बना सकते हैं और उसका लाभ ले सकते हैं । एक परिवार एक पहचान मिशन का मुख्य उद्देश्य है कि परिवार के एक सदस्यों को आर्थिक रूप से मजबूत करना जिससे वह अपने परिवार का संचालन सही ढंग से कर सके।

UP Family ID Card Download - The Refined Post Team

UP Family ID Card बनवाने के फायदे

  • अगर परिवार का एक सदस्य UP Family ID Card बनवा कर लेता है और अपना आईडी बना लेता है तो उसका जाति और निवास प्रमाण पत्र परिवार के सभी सदस्यों के लिए मान्य होगा और अन्य सदस्य बिना किसी देरी के जाति व निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाएंगे।
  • UP Family ID Card Ragistration करने वाले परिवार के एक सदस्य को सरकार के द्वारा रोजगार से जोड़ा जाएगा जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
  • उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाली सभी योजनाओं का लाभ UP Family ID Card के आधार पर दिया जाएगा।
  • अगर परिवार में 1 सदस्य यूपी फैमिली आईडी बना लेता है तो उसे अन्य सदस्यों को भी लाभ होगा।
  • उत्तर प्रदेश में ढेर सारे उद्योगपति और नई कंपनियों का सृजन करेंगे और उन कंपनियों में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा।

Eligibility UP Family ID Card

  • परिवार का प्रत्येक सदस्य जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह UP Family ID Card Ragistration कर सकता है।
  • यूपी परिवार आईडी या UP Family ID Card के लिए केवल उत्तर प्रदेश का रहने वाला व्यक्ति ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है या अप राशन कार्ड के पात्र नहीं है फिर भी आप UP Family ID Card Ragistration कर सकते है।
  • उत्तर प्रदेश के 14 करोड़ परिवारों को UP Family ID Card Ragistration नहीं करना होगा क्योंकि उनका राशन कार्ड नंबर ही उनका परिवार आईडी नंबर माना जाएगा।
  • जिनके पास आधार कार्ड है और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है वह व्यक्ति UP Family ID Card के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

Download UP Family ID Card Documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड नंबर अगर राशन कार्ड है तो
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

ऐसे करें यूपी फैमिली आईडी कार्ड डाउनलोड [ Download UP Family ID Card ]

  • Step 1 – ध्यान दें अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप इसी इसे डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा आपको ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • UP Family ID Download करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी फैमिली आईडी कार्ड के पोर्टल पर जाना होगा। familyid.up.gov.in
  • Step 2 – अब आप अपना Ragisterd Mobile Number दर्ज करें।
UP Family ID Ragistration: उत्तर प्रदेश परिवार आईडी क्या है और इसे कैसे बनाएं, लाभ, पात्रता सम्पूर्ण जानकारी
  • Step 3 – अब आप Send OTP पर क्लिक करें और उसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP और Captch Code को दर्ज करके Submit Button पर क्लिक करें।
  • Step 4 – अब आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें और आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें ,अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें।
  • Step 5 – अब आप फैमिली आईडी डाउनलोड व प्रिंट करने के लिए आगे बढ़े
UP Family ID Ragistration: उत्तर प्रदेश परिवार आईडी क्या है और इसे कैसे बनाएं, लाभ, पात्रता सम्पूर्ण जानकारी

इस तरह आप आसानी से UP Family ID Card Download या यूपी फैमिली आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment