Instant E-PAN Card Apply Online 2023: फ्री पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें? ये हैं आसान तरीका, आयकर विभाग पोर्टल पर करें अप्लाई @incometax

E PAN Card Apply Online,New PAN Card Apply, Income Tax Department E Filling Portal: अगर अभी तक आपने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है और आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आप आयकर विभाग के ई पोर्टल पर जाकर निशुल्क के यानी फ्री में अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं अब पैन कार्ड बनवाना काफी आसान हो गया है क्योंकि आयकर विभाग की तरफ से यह सुविधा लॉन्च कर दी गई है जहां से आप फ्री में 10 मिनट से लेकर 24 घंटे के अंदर में अपना पैन कार्ड बना सकते हैं।

आयकर विभाग ई फीलिंग पोर्टल ( E Filling Portal ) पर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना काफी आवश्यक है और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए इसके अलावा आपको किसी और डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि की जरूरत नहीं होगी, आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से एक नए पैन कार्ड जो कि आयकर विभाग द्वारा प्रमाणित यानी वेरीफाई होता है, उसे बना सकते हैं।

E PAN Card: ई पैन कार्ड की कुछ खास बातें

  • यह पैन कार्ड बिल्कुल फ्री होता है।
  • पैन कार्ड को भारत सरकार के आयकर विभाग के द्वारा जारी किया जाता है।
  • पैन कार्ड देश में सभी डिपार्टमेंट और सरकारी व गैर सरकारी कार्य में मान्य होता है।
  • यह पैन कार्ड PDF फॉर्म होता है जिस दुकान पर प्रिंट करवाना होता है।
  • इसे बनाने के लिए केवल आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
  • इसे आप किसी भी समय अपने आधार कार्ड नंबर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फ्री में अपना अपने परिवार का पैन कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अवश्य पढ़ें

Instant E-PAN Card Online Apply 2023 – पैन कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन

  • Step 1 – सबसे पहले भारत सरकार के आयकर विभाग ( Income Tax Department of India ) के द्वारा जारी की गई e filling 2.0 की ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in
  • 👉👉 डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
  • Step 2 – अब आप Quick Link के नीचे सभी बॉक्स को देखें।
  • Step 3 – अब आप Instant E PAN विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step 4 – अब आप Get New PAN विकल्प पर दोबारा क्लिक करें।
Instant E-PAN Card Online 2023, बिना खर्च मोबाइल या कंप्यूटर से बनाएं पैन कार्ड, 100% फ्री

 The Refined Post Team
  • Step 5 – अब आपको Apply Online Instant E PAN Through Aadhar के जरिए आपको फार्म मिलेगा अपना आधार कार्ड नंबर अब दर्ज करें।
  • Step 6 – अब आप अपने आधार पर आए ओटीपी को दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  • Step 8 – अब आपका e-pan कार्ड बन जाएगा, एक्नॉलेजमेंट नंबर या रेफरेंस नंबर अवश्य सेव करें।

ई पैन कार्ड अप्लाई [ Instant E PAN Card Apply ] करने के 10 मिनट बाद या अधिकतम 24 घंटे के बाद अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Instant PAN Card Download: इंस्टेंट ई-पन कार्ड डाउनलोड करें

  • Step 1 – सबसे पहले भारत सरकार के आयकर विभाग ( Income Tax Department Of India ) के द्वारा जारी की गई e filling 2.0 की ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in
  • Step 2 अब आप Instant E PAN विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step 3 – अब आप Check Status or Download PAN विकल्प पर दोबारा क्लिक करें।
Instant E-PAN Card Online 2023, बिना खर्च मोबाइल या कंप्यूटर से बनाएं पैन कार्ड, 100% फ्री

 The Refined Post Team
  • Step 4 – अब आपको अपना Aadhar Card नंबर और PAN Card नंबर दर्ज करें।
  • Step 5 – अब आपको OTP दर्ज करें।
  • Step 6 – अब आपको Download Instant PAN Card पर क्लिक करना है उसके बाद आपका Instant PAN Card Download हो जाएगा।

आयकर विभाग ( Income Tax Department ) के द्वारा पैन कार्ड पर पासवर्ड दर्ज होता है जो आपका डेट ऑफ बर्थ यानि जन्मतिथि होता है जैसे 11202002

Instant E-PAN Card Apply Online 2023: Direct Link Of Official Portal

Apply E PAN Card Online Click Here
Download PAN Card Click Here
E Filling Portal Click Here
Apply Online FeesFree of Cost ( निशुल्क )

Instant E-PAN Card 2023 FAQs

Instant E-PAN Card kaise banaen

इंस्टेंट e-pan कार्ड आधार के द्वारा आप बना सकते हैं इसमें केवल आधार कार्ड नंबर और वन टाइम पासवर्ड की जरूरत होती है ।

Instant E-PAN Card कैसे डाउनलोड करें

Instant E-PAN Card पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए केवल आधार कार्ड नंबर और वन टाइम पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।

Instant E-PAN Card बनवाने के लिए कितने रुपए चार्ज लगते हैं

Instant E-PAN Card यह एक निशुल्क प्रक्रिया है जहां पर आप फ्री में बिना एक भी रुपए खर्च किए बनवा सकते हैं ।

Instant E-PAN Card कितने समय में बन जाता है

Instant E-PAN Card केवल 10 मिनट या 24 घंटे के अंदर बनकर रेडी हो जाता है

Instant E-PAN Card सब जगह पर मान्य होता है कि नहीं

Instant E-PAN Card ऑल इंडिया में मान्य होता है यह पूर्ण रूप से आयकर विभाग के द्वारा वेरीफाई होता है ।

Instant E-PAN Card कैसे डाउनलोड करें

मोबाइल या कंप्यूटर से आधार के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं ।

Leave a Comment