SIDBI में निकली असिस्टेंट मैनेजर की पदों पर भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती, मिलेगी ₹90000 की सैलरी, जानें पात्रता और आवेदन तिथि

SIDBI Assistant Manager Vacancy 2023, Assistant Manager Bharti 2023: देश के ऐसे युवा जिन्होंने स्नातक ( ग्रेजुएशन ) किया है उनके लिए असिस्टेंट मैनेजर बनने का सुनहरा मौका जहां स्मॉल इंडस्टरीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SIDBI ) की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर के 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो असिस्टेंट मैनेजर पद के इच्छुक है वे आफिशियल वेबसाइट Sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म दर्ज कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। सबसे खुशी की बात है कि इस पदों के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी अभ्यर्थी का चयन ऑनलाइन साइकोमेट्रिक टेक्स्ट व इंटरव्यू के आधार पर होगी।

SIDBI Assistant Manager Vacancy Short Details in Hindi

विभागस्मॉल इंडस्टरीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया
पद का नामअसिस्टेंट मैनेजर
आवेदन तिथि9 नवंबर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि29 नवंबर 2023
आवेदन फीस ST SC, ₹175 रुपए | General OBC, और अन्य वर्ग के लिए ₹1100 रुपए
आयु 30 वर्ष से कम आयु ( नियमानुसार आयु में छूट )
चयन प्रक्रिया /वेतन बिना लिखित परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर / ₹90000 तक की सैलरी
Apply Online Sidbi.in
SIDBI Assistant Manager - The Refined Post Team

SIDBI Assistant Manager Eligibility – क्या है इसकी पात्रता

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी विषय से स्नातक 60% अंक से पास होना चाहिए इसी के साथ एससी एसटी दिव्यांग छात्रों के लिए 55% पासिंग मार्क रखा गया है।
  • या कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ लाया बीटेक में बैचलर डिग्री। एससी एसटी दिव्यांग छात्र के लिए 55 प्रतिशत से पास।
  • असिस्टेंट मैनेजर के इन पदों की योग्यता के लिए आप नोटिफिकेशन देखें और तब ऑनलाइन करें।

SIDBI Assistant Manager Age – आवेदन करने के लिए आयु सीमा

  • असिस्टेंट मैनेजर के पदों में आवेदन करने के लिए सिडबी ने 30 वर्ष अधिकतम आयु रखी है।
  • जाति समूह को जाति वर्ग के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान है।
  • SC, ST के लिए 5 वर्ष का छूट और अन्य जाति वर्ग के लिए 3 वर्ष का।

Application Fees

SIDBI Assistant Manager , के पदों के लिए ऑनलाइन करने पर सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹1100 रुपए की फीस जमा करनी होगी इसके अलावा एससी एसटी के लिए ₹175 रुपए फीस जमा करनी होगी।

SIDBI Assistant Manager Salary – वेतन

सिडबी की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर के इन पदों में भर्ती के बाद अभ्यर्थियों को 45500 से लेकर 90000 रुपए तक की सैलरी प्रति महीने दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप Sidbi के ऑफिसियल वेबसाइट Sidbi.in को विकसित करें और आवेदन फार्म में दर्ज करने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ें।

Leave a Comment