HP Gas Subsidy Online Check at home: क्या आपने भी एचपी गैस सिलेंडर का कनेक्शन अपने घर में लिया है और आप जानना चाह रहे हैं कि आपके बैंक अकाउंट में गैस की सब्सिडी आती है अथवा नहीं तो यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें आज हम मोबाइल से एचपी गैस सब्सिडी को ऑनलाइन चेक करने के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में ऑनलाइन एचपी गैस सब्सिडी को चेक कर सकते हैं।
जैसा कि भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना चलाई जाती है, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रत्येक गैस सिलेंडर भरवाने पर उन्हें सब्सिडी दी जाती है पहले यह सब्सिडी ₹200 तक दी जाती थी अभी से ₹300 किया गया है ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके बैंक खाते में कितने रुपए की सब्सिडी आ रही है इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी पढ़ें और हमेशा खुद अपने मोबाइल से सब्सिडी चेक करें।
HP Gas Subsidy Online Check: ऑनलाइन एचपी गैस सब्सिडी मोबाइल से कैसे देखें?
ऑनलाइन मोबाइल फोन के माध्यम से एचपी गैस सब्सिडी यानी आपके बैंक खाते में सरकार की तरफ से कितने रुपए भेजे जाते हैं ऑनलाइन जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें – डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।
Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में My LPG के ऑफिसियल वेबसाइट www.mylpg.in को खोलें या एचपी गैस का ऑफिशियल वेबसाइट myhpgas.in को खोलें।
Step 2 – अब कोने में आपके सामने HP Gas का विकल्प दिखेगा जहां पर आपको क्लिक करना है।
Step 3 – अब आपके सामने एचपी गैस का पोर्टल खुल जाएगा जहां पर आपको New User विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4 – अब आपके सामने एक फार्म आएगा जहां पर आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, गैस एजेंसी का नाम और मोबाइल नंबर कैप्चा कोड दर्ज करके Sign Up पर क्लिक करना है।
Step 4 – अब आपको आगे Proceed का विकल्प दिखेगा जहां पर आपको क्लिक कर देना है। अब आपके सामने पूरी जानकारी आएगी जहां पर आपको OK करना है।
Step 5 – अब आपको पेज में View Cylinder Booking History पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सभी प्रकार की बुकिंग की हिस्ट्री, आपके बैंक खाते में सब्सिडी आने की हिस्ट्री , गैस बुकिंग डेट सब्सिडी आने की डेट सब कुछ दिखेगी।
HP Gas Subsidy Online Check: Direct Link To Check
HP Gas Official Website | Click Here |
HP Gas Subsidy Online Check | Click Here |
MYlpg | Click Here |
Hp Gas New User Ragistration | Click Here |
Hp Gas Subsidy Check Related FAQs –
HP Gas Subsidy ऑनलाइन कैसे चेक करें?
एचपी गैस सिलेंडर सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले एचपी गैस के ऑफिसियल वेबसाइट myhpgas.in पर जाएं , न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद बुकिंग हिस्ट्री और सब्सिडी हिस्ट्री चेक करें।
एचपी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कहां से चेक करें?
https://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/LPGservices.aspx , एसपी की ऑफिशल वेबसाइट है जहां पर आप सब्सिडी चेक कर सकते हैं।