PF Balance Check 2023, Epfo Balance Check 2023 Online , Letest Update: प्राइवेट कर्मचारियों का भविष्य निधि बैलेंस अन्य पीएफ या पेंशन से जुड़ी ऑनलाइन सर्विस जैसे PF Balance Check, PF Passbook, Epfo Online Claim, के लिए अब आप भारत सरकार के उमंग वेबसाइट के माध्यम से सब कुछ घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल में कर सकते हैं।
आप उमंग वेबसाइट के माध्यम से अपने UAN Number और मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना पीएफ का बैलेंस से घर बैठे आसानी से मात्र 5 से 10 मिनट में चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप किस प्रकार से घर बैठे आसानी से PF Balance Online Check कर सकते हैं।
PF Balance Check Online 2023
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए और आपका UAN नंबर होना चाहिए , इसके बाद आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को पढ़ाते हुए अपना Epfo Balance Check कर सकते हैं।
PF बैलेंस ऑनलाइन इस प्रकार करें चेक 2023 – PF Balance Check Online 2023
Step 1 – PF Account Balance Online Check करने के लिए सबसे पहले आप Umang की ऑफिसियल वेबसाइट web.umang.gov.in पर जाएं।
Step 2 – अगर आप पहली बार वेबसाइट पर आए हैं तो Ragister पर क्लिक करें अन्यथा Login पर क्लिक करें।
Step 3 – Login With OTPअपने Mobile Number और OTP के माध्यम से लॉगिन करें।
Step 4 – अब आपके सामने एक औरत का इमेज दिखेगा जहां पर Ask Umang लिखा है इस पर क्लिक करना है।
Step 5 – अब आपको Epfo विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 6 – अब आपके सामने View Passbook or Balance विकल्प दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना है।
Step 7 – अब आपको अपना 12 अंकों का UAN नंबर और ओटीपी दर्ज करना है जिसके बाद आपके सामने आपके PF Balance Check हो जायेगा।
इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं जो की काफी आसान प्रक्रिया है आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी।