Samsung ने लॉन्च किया कम दाम का 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा के साथ यह खास फीचर , देखें कीमत

Samsung New 5G Smartphone: सैमसंग कंपनी जल्दी भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है इस स्मार्टफोन को पहले साउथ कोरिया में Samsung Galaxy Jump 3 के नाम से लांच कर दिया गया है यह स्मार्टफोन एक 5G स्मार्टफोन है, Samsung के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragyon 888 का पावरफुल प्रोसेसर लगा हुआ है इस स्मार्टफोन को इंडिया में Samsung Galaxy M44 नाम से लांच किया जाएगा स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128 बीबी का स्टोरेज दिया गया है।

Samsung Galaxy M44 – डिस्प्ले और कैमरा

  • Samsung Galaxy M44 स्मार्टफोन में , 6.8 इंच PLS LCD Display , 1024 × 2408 रेसुलेशन दिया गया है।
  • स्मार्टफोन में बैक साइड में 50MP का रीयर कैमरा प्लस 2MP का सेंसर दिया गया है।
  • स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में 13 मेगापिक्सल का पावरफुल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी : Samsung Galaxy M44 स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 25वाट का चार्जर सपोर्ट करने वाली 5000mhA की बैटरी दी गई है।
  • RAM और स्टोरेज: किसी स्मार्टफोन में 8GB का रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है।
  • कीमत : भारतीय बाजार में अभी आए स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है, लांच होने की कोई डेट भी जारी नहीं की गई है अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹27000 रुपए के आसपास रहने वाली है।
Samsung Galaxy M44

Leave a Comment