[ MP Saral Bijli Bill Mafi List Village Wise 2023 ] सभी गांव की नई सरल बिजली बिल माफी योजना लिस्ट जारी, ऐसे देखे अपने गांव की लिस्ट

MP Saral Bijli Bill Mafi Yojna 2023 List Download: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली बिल भक्तों के बिजली बिल को माफ करने के लिए मध्य प्रदेश सरल बिजली बिल माफी योजना लाई गई है जिसके माध्यम से 80 लाख उपभोक्ताओं के बिजली को माफ किया जाता है। इस योजना के तहत प्रदेश के बिजली बिल उपभोक्ताओं को फ्री कनेक्शन के साथ-साथ उनके भारी बिजली बिल को भी माफ किया जाता है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल Madhya Pradesh Saral Bijli Bill Mafi Yojna के तहत माफ किया जाता है उन उपभोक्ताओं की लिस्ट मध्य प्रदेश की सरकारी वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जारी की जाती है जहां से उपभोक्ता अपने गांव की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश सरल बिजली बिल माफी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि काफी लंबे समय से बिजली बिल न जमा कर पा रहे उपभोक्ताओं को योजना के तहत लाभान्वित किया जाए जिससे उनका बिल माफ किया जा सके इसी के साथ ही योजना के तहत आपको सरल तरीके से बिजली बिल माफ करने के उपाय भी सुझाए जाते हैं। आईए जानते हैं सरल बिजली बिल माफी योजना से जुड़ी कुछ खास बातें और Saral Bijli Bill Mafi Yojna Village Wise List Download करने के तरीके।

80 लाख परिवारों का हुआ बिजली बिल माफ – MP Saral Bijli Bill Mafi Yojna

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए सरल बिजली बिल माफी योजना शुरू की गई जिसके तहत प्रदेश के 80 लाख परिवारों को बिजली माफ किया गया, इन सभी परिवारों की MP Saral Bijli Bill Mafi List मध्य प्रदेश के सरकार के ऑफिसियल पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है जहां से देखा जा सकता है। 80 लाख परिवारों को बिजली बिल माफ करने और फ्री कनेक्शन देने के लिए 1800 करोड रुपए का बजट जारी हुआ है। इसके तहत अगर आप कम बिजली बिल ₹200 से अधिक का है तो आपको केवल ₹200 बिजली बिल देने होंगे और सारा बिजली बिल सरकार के द्वारा माफ किया जाता है।

MP Saral Bijli Bill Mafi List Village Wise Download

मध्य प्रदेश सरल बिजली बिल माफी योजना गांव की लिस्ट आसानी से डाउनलोड करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन अन्य मोबाइल होना चाहिए जिसके माध्यम से आप नीचे दिए गए प्रक्रिया से अपने गांव की सरल बिजली बिल माफी योजना लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें अपने गांव की सरल बिजली बिल माफी लिस्ट – MP Saral Bijli Bill Mafi List Village Wise

Step 1 – सरल बिजली बिल माफी योजना लिस्ट डाउनलोड करने के लिए मध्य प्रदेश श्रम विभाग के ऑफिशियल Sambal 2.0 पोर्टल sambal.mp.gov.in पर जाना होगा।

[ MP Saral Bijli Bill Mafi List Village Wise ] सभी गांव की नई सरल बिजली बिल माफी योजना लिस्ट जारी, ऐसे देखे अपने गांव की लिस्ट - The RefinedPost Team

Step 2 – अब आपको अपने जिले का नाम, निकाय और ग्राम का नाम दर्ज करना है इसी के साथ कैप्चा कोड भी दर्ज करना है।

Step 3 – अब आपको नीचे दिए गए रिपोर्ट देखें बटन पर क्लिक करना है।

Step 4 – रिपोर्ट देखें बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके गांव की एमपी सरल बिजली बिल माफी लिस्ट आ जाएगी।

[ MP Saral Bijli Bill Mafi List Village Wise ] सभी गांव की नई सरल बिजली बिल माफी योजना लिस्ट जारी, ऐसे देखे अपने गांव की लिस्ट  - The Refined Post Team

इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही एमपी सरल बिजली बिल माफी योजना की लिस्ट डाउनलोड कर अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं।

MP Saral Bijli Bill Mafi Yojna List Download | Madhya Pradesh Saral Bijli Bill Mafi Yojna 2023 | Madhya Pradesh | Bijli Bill Mafi Yojna List |

5 thoughts on “[ MP Saral Bijli Bill Mafi List Village Wise 2023 ] सभी गांव की नई सरल बिजली बिल माफी योजना लिस्ट जारी, ऐसे देखे अपने गांव की लिस्ट”

      • MP Saral Bijli Bill Mafi Yojna में अपना नाम खोजने के लिए और हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

        Reply
        • Main Rameshwar Prasad Malviya hun meri umra 85 sal ki hai jo ki bijali kabil Mera ₹100 kiya jaaye aur pichhla jo bada hua bil hai vah Mera maaf kiya jaaye
          Upbhokta kramank-2304507-40-16-5826255000
          VRS kramank-N2507027310
          Fitter ka naam-2030105010301
          I City Kotwali Bhopal

          Reply
  1. Main Rameshwar Prasad Malviya hun meri umra 85 sal ki hai jo ki bijali kabil Mera ₹100 kiya jaaye aur pichhla jo bada hua bil hai vah Mera maaf kiya jaaye
    Upbhokta kramank-2304507-40-16-5826255000
    VRS kramank-N2507027310
    Fitter ka naam-2030105010301
    I City Kotwali Bhopal

    Reply

Leave a Comment