Ladli Bahna Yojna Bhugtan Sthiti – Payment Status All Installment – सभी किस्त ₹1000 देखें

Ladli Bahna Yojna Bhugtan Sthiti: Ladli Bahna Yojna Payment Status Check: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत कल 10 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना योजना इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना के 1.25 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में वन क्लिक सिस्टम के तहत ट्रांसफर किए जा चुके हैं। Ladli Bahna Yojna की सभी लाभार्थी महिलाएं अपने Ladli Bahna Yojna Bhugtan Sthiti ( लाडली बहना योजना भुगतान स्थिति ) को लाडली बहना योजना के सरकारी पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर अपने पंजीयन क्रमांक और समग्र आईडी के माध्यम से चेक कर सकती हैं।

प्रदेश की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने, उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में महिलाओं के लिए कल्याणकारी लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है योजना के तहत सरकार प्रत्येक महीने लाभार्थी महिलाओं के खाते में ₹1000 आमंत्रित करती है अब तक योजना के तहत दो किस्त के पैसे महिलाओं के खाते मे ₹2000 दिए जा चुके हैं। लाडली बहना योजना के तहत आगे महिलाओं को ₹1000 से बढ़कर ₹3000 दिए जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई है।

सीएम श्री शिवराज ने कहा लाडली बहनों को आगे मिलेगा ₹3000

लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी जिन महिलाओं ने लाडली बहना योजना में आवेदन किया है आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि अभी आपको योजना के तहत ₹1000 दिए जा रहे हैं लेकिन आगे ₹1000 की धनराशि को बढ़ाकर ₹3000 महीने दिए जाएंगे। लाडली बहना योजना की राशि पहले 1250 रुपए बढ़ेगी, उसके बाद ₹1500 किया जाएगा, इसके बाद 1750 रुपए फिर ₹2000 फिर 2250 , इसके बाद ₹2500 इसके बाद 2750 रुपए और अंत में ₹3000 तक लाडली बहनों को प्रत्येक महीने दिया जाएगा। इस प्रकार लाडली बहना महिलाएं 1 वर्ष में करीब ₹36000 का लाभ लाडली बहना योजना के तहत भविष्य में उठा सकेंगे। आज हम आपको लाडली बहना योजना भुगतान की स्थिति देखने के बारे में बताएंगे।

Ladli Bahna Yojna Bhugtan Sthiti - Payment Status Second Installment - The Refined Post Team

Ladli Bahna Yojna Bhugtan Sthiti – Payment Status Second Installment – लाडली गाना योजना ₹1000 देखें

अगर आप लाडली बहना योजना के ₹1000 की भुगतान स्थिति को चेक करना चाहती हैं तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया से चेक कर सकती हैं।

1. लाडली बहना योजना सरकारी पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं या गूगल पर Ladli Bahna Yojna Bhugtan Sthiti बोले।

आपको सबसे पहले गूगल में लाडली बहना योजना भुगतान स्थिति बोलकर सर्च करना है या आप डायरेक्ट वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को ओपन करें।

Ladli Bahna Yojna Payment Status - The Refined Post Team

2. लाडली बहना योजना भुगतान और आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें

अब आपके सामने गूगल पर पहली Ladli Bahna Yojna Portal आएगी जिसको आपको ओपन करना है।

3. अपना पंजीयन क्रमांक या समग्र आईडी दर्ज करें

अब आपके सामने छोटा सा फार्म आएगा जिसमें आपको अपनी समग्र आईडी या पंजीयन क्रमांक और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।

Ladli Bahna Yojna Payment Status - The Refined Post Team

4. ओटीपी को दर्ज करें।

अपने मोबाइल नंबर पर आए हो OTP को दर्ज करें और खोजें बटन पर क्लिक करें।

5. भुगतान की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।

अब आपके सामने लाडली बहना योजना की भुगतान की स्थिति आ जाएगी और आप अपने ₹1000 की जांच आसानी से कर पाएंगे।

10 thoughts on “Ladli Bahna Yojna Bhugtan Sthiti – Payment Status All Installment – सभी किस्त ₹1000 देखें”

    • द रिफाइंड पोस्ट के द्वारा दी गई जानकारी को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

      Reply
  1. मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के साथ कहीं बहनों बाकी है %30/को मिला है पेस

    Reply
    • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग सभी के खाते में पैसे जा चुके हैं कुछ लोगों के खाते में पैसे नहीं गए हैं जिनके आवेदन में कोई समस्या होगी फिलहाल इसकी जानकारी विभाग के द्वारा पोर्टल पर दी जाएगी।

      Reply
    • लाडली बहनों को फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत केंद्र पर से उपलब्ध जाएगा।

      Reply
  2. सर ््हम रे गांव बुढ़नपुर तेसिल भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में लाडली बहनों सरकार के द्वारा दीयगया परमाणु पंत ने मिला है

    Reply
  3. पंचायत समिति सदस्य हमारे गांव बुढ़नपुर हमारे गांव में नहीं मिला देता है भाजपा नेता हाराना चाहते है

    Reply

Leave a Comment