Reprint PAN Card: क्या आपका पैन कार्ड खराब हो गया है या आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप आयकर विभाग ( Income Tax Department ) के द्वारा जारी किए गए फैसिलिटी के दिन से एनएसडीएल पोर्टल ( NSDL Portal ) पर ऑनलाइन आवेदन करके दोबारा से अपना पैन कार्ड अपने एड्रेस पर मंगवा सकते हैं, हालांकि जब कभी भी आपका पैन कार्ड खो जाए तो आप इसके लिए नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई ना करें क्योंकि इससे आपको आयकर विभाग के द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है यह करीब ₹10000 तक का होता है।
पैन कार्ड को दोबारा से प्रिंट करने के लिए NSDL और अन्य पैन कार्ड जारी करने वाली एजेंसियों के द्वारा ₹50 शुल्क लिया जाता है, परंतु अगर आप भारत देश से किसी दूसरे देश में हैं और वहां पर अपना पैन कार्ड द्वारा रिप्रिंट करवाना चाहते हैं या मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹959 का शुल्क भुगतान करना होगा। आप ₹50 का भुगतान अपने मोबाइल फोन से Phonepe,Google pay, UPI, ATM Card,Dabit Card के जरिए कर सकते हैं।
पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसका इस्तेमाल आप जैसे Bank Account Opening,Loan Approval, Havey Transaction, Education, Finence, Income Tax Return इत्यादि में आसानी से कर सकते हैं। PAN Card ..
1 सप्ताह में रिप्रिंट होकर मिल जाएगा पैन कार्ड
अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड को रिप्रिंट करने के लिए आवेदन करते हैं तो आपका पैन कार्ड एक या 2 सप्ताह में आपके घर पर इंडियन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दिया जाता है हालांकि अगर आपका घर पैन कार्ड रिप्रिंट सेंटर से काफी जैसे दूरी अधिक होने पर समय और भी लग सकता है अमूमन पैन कार्ड 2 सप्ताह के भीतर आपके पोस्ट ऑफिस पर भेज दिया जाता है।
पैन कार्ड रीप्रिंट करवाने के लिए ऐसे करें आवेदन [ PAN Card Reprint Apply Online ]
अगर आप अपना पैन कार्ड दोबारा रिप्रिंट करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तौर-तरीके को देखते हुए अपना ऑनलाइन फॉर्म ( Request For Reprint Your PAN Card ) अपने मोबाइल से भरे।
Step 1 – इसके लिए सबसे पहले आपको PAN Card Reprint करने के लिए NSDL के ऑनलाइन सर्विस पोर्टल www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा।
Or आपको गूगल में Request For Reprint PAN Card लिखकर या बोलकर सर्च करना है।
Step 2 – अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि और नीचे दिए Captch Code को डालकर Submit Button पर क्लिक करना है।
Step 3 – अब आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ₹50 का भुगतान Google pay Phonepa Paytm Credit Card ATM Card इत्यादि के द्वारा करना है।
Step 4 – अंत में आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप को नोट कर लेना है इस रिफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने पैन कार्ड को ट्रैक ( PAN Card Track ) कर सकते हैं।
पैन कार्ड रिप्रिंट करने के लिए आवेदन करने के पश्चात आपको दो या 3 सप्ताह के अंदर आपके होम एड्रेस पर आपका पैन कार्ड डिल्वर्ड कर दिया जाएगा इसे आप अपने पैन कार्ड ट्रैकिंग आईडी या रिफरेंस नंबर से ट्रैक भी कर सकते हैं।