[ Sukanya Samriddhi Yojana 2023 ] अगर आपके घर में हैं छोटी बच्ची, तो खुलवाए खाता, शादी तक मिलेगा लाखों रुपए

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 , भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्हीं योजनाओं में से भारत सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना 2023 को आयोजित किया गया है । माता-पिता या अभिभावक जिनके लड़की की आयु 10 वर्ष से कम है वह पोस्ट ऑफिस बैंक अथवा भारत में स्थापित सरकारी बैंक में खोला जा सकता है । सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाया गया खाता 18 वर्ष की आयु या 21 वर्ष की आयु के बाद बंद करना होता है । ध्यातव्य है कि यह खाता केवल लड़की के लिए खोला जा सकता है । इस योजना के तहत ₹250 सालाना से लेकर ₹150000 तक सालाना जमा की जा सकती है जमा की गई राशि पर 7.5% का वार्षिक ब्याज मिलता है और 21 वर्ष की मैच्योरिटी आयु जमा की गई राशि और ब्याज दर जोड़ कर दिया जाता है।

Contents

अगर किसी भी परिवार में किसी नन्हीं बच्ची का जन्म होता है तो सबसे पहले उसके माता-पिता हो उसके भविष्य को लेकर चिंता रहती है जैसे कि लड़की की उच्च शिक्षा, विवाह आदि इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के द्वारा लड़कियों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है । यदि आपके घर में नन्हीं बच्ची है तो आप अपने बच्चे के लिए अवश्य इस प्रकार का खाता खुलवाएं ।

प्रमुख तथ्य – सुकन्या समृद्धि योजना 2023

योजनासुकन्या समृद्धि योजना 2023
लाभ10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के लिए
उद्देश्यलड़की की शादी, उच्च शिक्षा और किसी भी चिकित्सा के लिए बचत खाता के रूप में ब्याज की प्राप्ति ।
पात्रतालड़की का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
एक परिवार में खातों की संख्याकेवल एक खाता खोला जा सकता है जुड़वा बच्चे के संदर्भ में दो खाते हैं।
न्यूनतम निवेश राशि₹250 प्रति वर्ष
अधिकतम निवेश राशि₹150000 प्रति वर्ष
निवेश की अवधि15 वर्ष
खाता खोलने के फार्मबैंक द्वारा प्राप्ति
Sukanya Samriddhi Yojna 2023 form PDFClick for PDF
[ Sukanya Samriddhi Yojana 2023 ] अगर आपके घर में हैं छोटी बच्ची, तो खुलवाए खाता, शादी तक मिलेगा लाखों रुपए

कागजात – सुकन्या समृद्धि योजना 2023

  1. लड़की का जन्म प्रमाण पत्र , जो अस्पताल व सरकारी अधिकारी के द्वारा प्रमाणित होना चाहिए ।
  2. लड़की के माता-पिता अथवा अभिभावक के निवास प्रमाण पत्र इसके अनुपस्थित में राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट और पहचान पत्र जिसमें निवास का उल्लेख ओ लगाया जा सकता है ।
  3. इसके अलावा किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं लगता है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोला गया खाता किसी भी बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है ।

इन्हें भी पढ़ें

Ladli Laxmi Yojna 2.0 2023, सरकार लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना के तहत बच्चियों को देगी ₹148000 जल्द करें आवेदन

नियम और शर्तें – सुकन्या समृद्धि योजना 2023

  1. लड़की की आयु 10 वर्ष से कम की होनी चाहिए ।
  2. लड़की के नाम पर किसी भी भारतीय सरकारी बैंक केवल एक ही खाता होना चाहिए ।
  3. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता केवल एक ही लड़की के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं , केवल जुड़वा लड़की के संदर्भ में दो या दो से अधिक खाता खोले जा सकते हैं ।
  4. अनिवासी भारतीय और अविभाजित हिंदू परिवार इस योजना के तहत खाता नहीं खुलवा सकते हैं ।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 खाता किस बैंक में खुलवाएं

यदि आप अपने नन्हे बच्चे के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने की सोच रही है तो आप भारत के किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस बैंक में संपर्क करके खुलवा सकते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अनेक प्रकार के बैंक के द्वारा खाता खोला जा रहा है । आप जिस भी बैंक में चाहे सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बच्ची का खाता खुलवा सकते हैं ।

1इंडियन बैंक
2यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
3यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
4बैंक ऑफ बड़ौदा
5भारतीय स्टेट बैंक
6यूको बैंक
7सिंडीकेट बैंक
8पंजाब नेशनल बैंक
9आईडीबीआई बैंक
10पंजाब एंड सिंध बैंक
11इंडियन ओवसीज बैंक
12आईसीआईसीआई बैंक
13केनरा बैंक
14सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
15बैंक ऑफ महाराष्ट्र
16बैंक ऑफ इंडिया
17एक्सिस बैंक
18भारतीय पोस्ट ऑफिस बैंक

लाभ और विशेषता – सुकन्या समृद्धि योजना 2023

  1. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोला गया खाता 21 वर्ष तक वैध होता है इसके बाद खाता का धन परिपक्व होकर जिस लड़की के नाम पर खाता है उस लड़की को दे दिया जाता है । यदि खाता 23 वर्ष के बाद बंद नहीं किया जाता तो उस पर ब्याज मिलता रहता है ।
  2. यदि लड़की की शादी किस वर्ष से पहले हो गई तो सुकन्या समृद्धि योजना का खाता स्वयं बंद हो जाता है।
  3. खाता खोलने से लेकर 14 वर्ष तक रकम जमा की जाती है इसके बाद जमा की गई राशि पर ब्याज मिलती रहती है ।
  4. माता-पिता व अभिभावक के द्वारा ₹250 प्रतिवर्ष सुकन्या समृद्धि योजना खाता में जमा करना होता है जमा न करने की स्थिति में खाता को बंद कर दिया जाता है जिसे दोबारा खोलने के लिए ₹50 भुगतान करने होते है ।
  5. 21 वर्ष की परिपक्व आयु से पहले माता-पिता अथवा अभिभावक 18 वर्ष की आयु के उपरांत 50% जमा को निकाल सकते हैं यह केवल तभी निकाल सकते हैं जब लड़की की शादी करनी हो या उच्च शिक्षा और जरूरी चिकित्सा के संदर्भ में ,परंतु खाता में 14 वर्ष की आयु तक जमा की गई राशि होना चाहिए जिससे उस पर द्वारा ब्याज मिलता रहे ।
  6. भारत सरकार के आयकर विभाग के अधिनियम 80C के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई राशि पर कर नहीं लगता है ।
  7. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता केवल एक खाता खोल सकते हैं यदि जुड़वा लड़की का जन्म हुआ हो तो इस स्थिति में दो खाते खोले जा सकते हैं अन्यथा नहीं ।
  8. यदि माता-पिता अथवा अभिभावक सुकन्या समृद्धि खाता में धन जमा करने के लिए सक्षम नहीं है तो वह इस खाता को अधिकारी की सहायता से बंद कर सकते हैं ।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 ऑनलाइन प्रक्रिया

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक मैं जाना होगा उसके बाद वहां पर अपने बच्चे के डॉक्यूमेंट के साथ बैंक खाता सुकन्या समृद्धि योजना में लाना होगा खुलवाने के लिए आप बैंक में दिए गए फार्म को भरकर सबमिट कर देंगे उसके बाद आपकी बच्ची का खाता खोल दिया जाएगा और आपका खाता और आपके बच्चे के खाता को एक दूसरे से अटैच कर दिया जाएगा जिससे आप आसानी से सुकन्या समृद्धि योजना में डिपॉजिट कर सकें ।

वर्तमान ब्याज दर – सुकन्या समृद्धि योजना 2023

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ब्याज दर आरबीआई के दिशा निर्देश के अनुसार तय होती है जैसा कि वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7.6% का ब्याज मिल रहा है । ब्याज दर समय अनुसार बदलती रहती है इस योजना के तहत अधिकतम निवेश राशि ₹150000 है और न्यूनतम निवेश राशि ₹250 प्रति वर्ष है । सुकन्या समृद्धि योजना में ₹1000 प्रति माह जमा करने पर कितना परिपक्व राशि मिलेगी ₹2000 मासिक जमा करने पर कितना प्रतिशत क्रश मिलेगी इन सब को जानने के लिए नीचे तक पोस्ट पढ़े ।

सुकन्या समृद्धि योजना में ₹1000 मासिक जमा करने पर कितना मिलता है

अगर आप मासिक ₹1000 इस योजना में जमा करते हैं तो वह 1 वर्ष का ₹12000 होता है और यह राशि 15 वर्ष में ₹180000 होता है जिस पर ₹329212 ब्याज मिलता है परिपक्व आयु के बाद ₹509212 मिलेगा ।

सुकन्या समृद्धि योजना में ₹2000 मासिक जमा करने पर कितना मिलता है

अगर आप मासिक ₹2000 इस योजना में जमा करते हैं तो वह वर्ष का ₹24000 बनता है और 15 वर्ष में कुल निवेश ₹360000 होता है जिस पर ₹658425 का ब्याज मिलता है कुल मिलाकर मैं छोटी आयु में ₹1018425 मिलता है ।

सुकन्या समृद्धि योजना में ₹3000 मासिक जमा करने पर कितना मिलता है

अगर आप मासिक ₹3000 , सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करते हैं तो वहां साल का ₹36000 होता है जिसे 15 वर्ष जमा करना होता है तब तक कुल जमा राशि ₹540000 हो जाती है जिस पर ₹987663 ब्याज मिलता है परिपक्व आयु तक कुल मिलाकर ब्याज और जमा राशि 1527637 रुपए मिलता है ।

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप groow ऐप लोड कर सकते हैं।

खाता बंद करने की स्थिति – सुकन्या समृद्धि योजना 2023

  1. यदि लड़की की आयु 21 वर्ष पूरी हो जाती है तो वह खाता बंद कर दिया जाता है और लड़की को परिपक्व राशि शॉप दी जाती है ।
  2. यदि अभिभावक अथवा माता-पिता सुकन्या समृद्धि योजना में राशि जमा करने की योग्य नहीं है यह सक्षम नहीं है तो नोटिस के जरिए खाता बंद किया जा सकता है।
  3. बच्ची की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो सुकन्या समृद्धि योजना खाता बंद कर दिया जाता है और संबंधित लड़की की अभिभावक अथवा माता-पिता को जमा की गई राशि शॉप दी जाती है इसके लिए बैंक अधिकारी को सूचना देनी होती है ।
  4. यह लड़की की आयु 18 वर्ष हो चुकी है तो वह सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई राशि का 50% निकाल सकती है परंतु उसमें 14 वर्ष की आयु तक जमा की गई राशि होना चाहिए ब्याज चढ़ाने के लिए ।

FAQs – सुकन्या समृद्धि योजना 2023

  1. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में खाता खोलने की आयु क्या है

    सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत खाता खोलने के लिए बच्चे की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए ।

  2. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 न्यूनतम निवेश राशि क्या है

    सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का न्यूनतम निवेश राशि ₹250 प्रति वर्ष है

  3. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 की अधिकतम निवेश राशि क्या है

    सुकन्या समृद्धि योजना 2023 की अधिकतम निवेश राशि ₹100000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर ₹150000 कर दी गई है ।

  4. एक परिवार में कितना सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का खाता खोला जा सकता है

    एक परिवार में केवल एक लड़की के नाम पर ही सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला जा सकता है परंतु यदि जुड़वा बच्चे पैदा हुई हो तो दो खाते खोले जा सकते हैं ।

  5. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत पैसा ना जमा करने पर खाता बंद हो जाता है क्या

    यदि माता-पिता अथवा अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता में धन जमा नहीं करते हैं तो खाता बंद हो जाता है पुनः चालू करने के लिए ₹50 पेनल्टी के तौर पर बैंक में जमा करना होता है ।

  6. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का खाता किस बैंक में खोला जा सकता है

    भारत में जितने भी सरकारी बैंक है उन बैंक के माध्यम से ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला जा सकता है

  7. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 खाता बंद करने के क्या-क्या नियम है

    सुकन्या समृद्धि योजना 2023 निम्न परिस्थितियों में खाता को बंद किया जा सकता है
    खाता में धन जमा करने की असमर्थता पर
    लड़की की आकस्मिक मृत्यु होने पर
    लड़की की 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर

  8. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत खाता खोलने के लिए कितने पैसे लगते हैं

    सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है परंतु खाता खोलने के बाद ₹250 से लेकर ₹150000 तक प्रतिवर्ष जमा करना होता है ।

  9. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 ब्याज दर क्या है

    सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत ब्याज दर 7.6% है जो समय अनुसार बदलती रहती है ।

  10. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत पैसे निकालने की प्रक्रिया

    सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत पैसा तभी निकाला जा सकता है जब
    लड़की की आयु 21 वर्ष पूरी हो गई हो
    क्या लड़की 18 वर्ष पूरी करने के बाद शादी कर रही हो तो वह 50% धन निकाल सकते हैं ।
    यदि लड़की को किसी भी प्रकार की भारी बीमारी है तो लड़की अपने सुकन्या समृद्धि खाता से धन निकाल सकते हैं बशर्ते उसे हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट दिखाना होगा ।

  11. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत फार्म कहां से डाउनलोड करें

    सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का फार्म डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी बैंक के ऑफिसियल पेज पर विजिट कर सकते हैं ।

  12. ऑफलाइन सुकन्या समृद्धि योजना 2023 फॉर्म कहां से लें

    ऑफलाइन सुकन्या समृद्धि योजना 2023 फार्म किसी भी बैंक से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं ।

  13. सुकन्या समृद्धि योजना 2023 फॉर्म कैसे भरें

    सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरने के लिए अच्छे से फार्म को पहले पढ़ें उसके बाद उसे भरना शुरू करें ।

2 thoughts on “[ Sukanya Samriddhi Yojana 2023 ] अगर आपके घर में हैं छोटी बच्ची, तो खुलवाए खाता, शादी तक मिलेगा लाखों रुपए”

Leave a Comment