खुशखबरी, आयुष्मान कार्ड बनाने की नई पात्रता लॉन्च अब इन लोगों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, ‘ आयुष्मान भव अभियान’ शुरू

Aayushman Card, Aayushman Card Eligibility Letest Government Update: यदि अभी तक आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की पात्रता को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है और अब जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। नई जानकारी के मुताबिक अगर आपके पास पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है, तो आप आयुष्मान कार्ड अब बनवा सकते हैं।

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय स्तर पर आयुष्मान भव अभियान ( Aayushmam Bhav Abhiyan ) का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर 2023 से किया जाएगा इस अभियान के तहत जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

कैंप लगाकर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड – Aayushman Card

आयुष्मान भव अभियान के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरे देश स्तर पर 17 सितंबर 2023 से प्रत्येक ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा जहां पर और सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड ( Heath Insurance Aayushman Card ) बनाए जाएंगे।

भारत सरकार ने लांच किया Aayushman App, घर बैठे इस ऐप से बनाएं परिवार का और अपना आयुष्मान कार्ड, देखें कैसे बनाएं

आयुष्मान डाउनलोड कैसे करें, देखें

इन लोगों का बनेगा आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड – Aayushman Card Eligibility

जैसा कि पहले केंद्र सरकार के द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड और गरीबी रेखा से नीचे राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे लेकिन अब पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए ‘ Aayushman Bhav Abhiyan ‘ का आयोजन 17 सितंबर 2023 को किया जा रहा है, इन लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड –

  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है।
  • पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में कम से 6 सदस्य होने चाहिए।
  • राशन कार्ड वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार बना होना चाहिए।

अगर आपके ऊपर दी गई दोनों पात्रताएं हैं और आपके पास पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है तो आप अपने ग्राम पंचायत स्तर और ब्लॉक स्तर पर आयोजित आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

Aayushman Card, Add Family Member

Aayushman Card, Add Family Member

भारत सरकार ने न्यू आयुष्मान पोर्टल किया लॉन्च इस प्रकार आयुष्मान कार्ड में जोड़ नए सदस्य का नाम

61 thoughts on “खुशखबरी, आयुष्मान कार्ड बनाने की नई पात्रता लॉन्च अब इन लोगों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, ‘ आयुष्मान भव अभियान’ शुरू”

        • आपकी जानकारी के लिए बता दो कि नए नियमों के अनुसार राशन कार्ड में 6 अथवा छत से अधिक सदस्य होने चाहिए तो ही आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा।

          Reply
          • एक तो सरकार का कहना है कि
            छोटा परिवार रखो फिर
            आयुष्मान कार्ड 6 मेंबरों के परिवार वालों का ही क्यों बना रहे हैं

          • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सरकार का नया नियम है , और यह एक जानकारी प्रदान करने का पोर्टल है जहां पर जो जानकारी होती है उसे लोगों तक पहुंचाया जाता है।

    • आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सकता।

      Reply
        • आपकी जानकारी के लिए बता दे की राशन कार्ड वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार होना चाहिए और उसमें 6 अथवा अच्छा से अधिक सदस्यों का नाम होना चाहिए।

          Reply
          • आपका राशन कार्ड किस वर्ष बना है आपकी जानकारी के लिए बता दे की राशन कार्ड वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बना होना चाहिए।

          • आप इसके लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 95 54303808 पर स्क्रीनशॉट भेजे देखें क्या लिख कर आ रहा है।

          • कृपया हमें आप अपना स्क्रीनशॉट अवश्य भेजें ताकि हमें समझ में आए कि क्या समस्या आ रही है।

        • इसके लिए आप अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन पर संपर्क कर सकते हैं फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड के द्वारा अभी हाल ही में बन रहा है।

          Reply
  1. Sir me ek privat driver hu. But mere paas ration card vi nahi hai jisase mera ayushman card nahi ban pa raha . please koi esa tarika ho jisase mera or mere pariwar ko vi is yojna ka labh mil sake.

    Reply
    • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपका राशन कार्ड होना आवश्यक है , आयुष्मान भव अभियान के तहत राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

      Reply
      • पूरे देश में कहीं कैंप नहीं लग रहा न ही किसी का बन रहा

        Reply
        • तो आप इसे अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर भी बन सकती हैं जिसकी जानकारी ऊपर पोस्ट में विस्तार पूर्वक दी गई है

          Reply
  2. Sir mere pass rasan kard he par o pitaji ke name se he or o maharasta me rehate he or me madhay Pradesh me mere name se maharasta me rasan milta he kya Mera ayushman card ban jayega

    Reply
    • कृपया आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या कैंप के पास जाकर अपनी पात्रता चेक कर लें।

      Reply
  3. Hello sir
    मेरा राशन कार्ड पात्र गृहस्थी है
    और उसमे दो लोग का नाम है
    तो क्या मेरा आयुष्मान कार्ड
    बन सकता है

    Reply
    • आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अधिकतम राशन कार्ड में 6 से अधिक सदस्यों का नाम होना चाहिए।

      Reply
        • सर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारी टीम का काम है लोगों के पास नई-नई सरकारी जानकारी प्रदान करना ताकि वह लाभ ले सके अब सरकार ने नियम बना दिया है कि अगर 6 अथवा 6 से अधिक सदस्य हैं तो उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है हालांकि उनका नाम वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार होना चाहिए

          Reply
      • आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 6 अथवा 6 से अधिक सदस्य होने चाहिए

        Reply
  4. Yadi Kam se kam 6 sadasya wale ration card walo ka hi ayushman card banega to kya Maine 2/bachche ya ek 1 patni rakh kr galti ki hai ya phir sarkar dohra ravaiya hai

    Reply
    • जब से वोट बना हे तब से बीजेपी को वोट दिया है और जब लाभ मिलता हैं तो दुर हो जाते हैं

      Reply
      • सर इसमें हम कुछ नहीं कर सकते सरकार की योजना है और योजना को विस्तारित करना मीडिया रिपोर्ट्स और न्यूज़ चैनल का काम है।

        Reply
    • आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड बनाने के नए नियम अनुसार राशन कार्ड में छह अथवा 6 से अधिक सदस्यों का नाम होना चाहिए।

      Reply
        • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार बनी राशन कार्ड में 6 अथवा 6 से अधिक सदस्य हैं तो ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

          Reply
    • फिर भी आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाने की पात्रता एक बार अवश्य आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर करें।

      Reply
    • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नए नियम के अनुसार राशन कार्ड में 6 या 7 से अधिक सदस्यों का नाम है तो वही आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है।

      Reply
    • गुड्डू जी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए नियम के अनुसार अगर राशन कार्ड में 6 अथवा 6 से अधिक सदस्य का नाम है तो ही आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा।

      Reply
      • Sir mere husband guard ki job karte hai unki ek kidney kharab hai hare pass intne paise nhi hai ki ilaj krwa sake dr. ne 1 lakh bola operation ke liye hamara ayushmaan card bhi nhi bn paa rha hai kya kare kaise bnwaye. Please help me.

        Reply
  5. Sir my name is already in my family list of Ayushman Bharat but due to spelling mistake it is useless and nobody ready to correct it, in Hindi it is correct but English spell mistake in my name that why not showing my card pls help me and do needful ????

    Reply
    • कृपया आप आयुष्मान app गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने आयुष्मान कार्ड के नाम को अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको वन टाइम पासवर्ड अन्य ओटीपी या आप इसे अपने आयरिश फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के द्वारा भी कर सकते हैं।

      Reply
  6. Dear sir
    I m private worker and I have rashan card. And my family members six. But one daughter is married. And my wife Last year now is no more. At present my family member only four. Can i avail this (AYUSHMAN CARD) PL TELL ME OR INFORMATION MY MAIL.
    REGARD
    ANUPAM SRIVASTAVA.
    UTTAR PRADESH.

    Reply
    • अनूप जी आपकी जानकारी के लिए बता दे की नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वर्तमान राशन कार्ड में छह अथवा 6 से अधिक सदस्य होने चाहिए अगर इससे कम है तो अभी कम चांस से बने।

      Reply
  7. शर मेंरा खाद्य शुरक्षा मिशन के तहत कार्ड बना हुआ है। कार्ड पर सोलह सदस्यों का नाम है, पर आयुष्मान कार्ड नही बना है, क्या करूँ?

    Reply
    • क्या आपका राशन कार्ड वर्ष 2011 कैसे जनगणना के अनुसार बना है तो ही आप राशन कार्ड के द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

      Reply
  8. राशन कार्ड नंबर-113840893276 . गृहस्थी सामान्य फ़ोन 9410270265 आधार ____ —— —— 2898

    Reply
    • कृपया आप अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर बनाने का प्रयास करें क्योंकि हमारी टीम की तरफ से केवल आप तक जानकारी पहुंचाई जाती है।

      Reply
  9. राशन कार्ड नंबर-113840893276 . गृहस्थी सामान्य फ़ोन 9410270265 आधार ____ —— —— 2898 आचार्यपंसुन्दरलालसौडियाल शास्त्री

    Reply

Leave a Comment