PAN Card, Income Tax Department: क्या आपने पैन कार्ड को बनवाया हुआ है परंतु आपका पैन कार्ड खराब हो गया या खो गया है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इसे पढ़कर आप अपने घर पर पोस्टमैन के माध्यम से दोबारा अपना पैन कार्ड मंगवा सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया यहां बताई गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार के आयकर विभाग ( Income Tax ) के द्वारा जारी किए गए पैन कार्ड को आप रिप्रिंट करवा सकते हैं।
अगर आपने NSDL के माध्यम से या किसी भी अन्य पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड बनाया है तो आप आयकर विभाग के सुविधा Request For Reprint PAN Card का उपयोग करते हुए अपने घर के पोस्ट एड्रेस पर अपना पैन कार्ड पुनः मंगा सकते हैं हालांकि अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो आपसे अनुरोध व सलाह है की आप नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ना करें क्योंकि इसके लिए आपको आयकर विभाग के अधिनियम के तहत ₹10000 जुर्माना व दंड दिया जा सकता है।
दोबारा पैन कार्ड मंगाने की फीस [ PAN Card Reprint Fee ]
पैन कार्ड को दोबारा से प्रिंट करने के लिए NSDL और अन्य पैन कार्ड जारी करने वाली एजेंसियों के द्वारा ₹50 शुल्क लिया जाता है, परंतु अगर आप भारत देश से किसी दूसरे देश में हैं और वहां पर अपना पैन कार्ड द्वारा रिप्रिंट करवाना चाहते हैं या मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹959 का शुल्क भुगतान करना होगा। आप ₹50 का भुगतान अपने मोबाइल फोन से Phonepe,Google pay, UPI, ATM Card,Dabit Card के जरिए कर सकते हैं।
ऐसे मंगाए दोबारा पैन कार्ड [ PAN Card Reprint ]
अगर आप अपना पैन कार्ड दोबारा रिप्रिंट करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तौर-तरीके को देखते हुए अपना ऑनलाइन फॉर्म ( Request For Reprint Your PAN Card ) अपने मोबाइल से भरे।
Step 1 – इसके लिए सबसे पहले आपको PAN Card Reprint करने के लिए NSDL के ऑनलाइन सर्विस पोर्टल www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा।
Or आपको गूगल में Request For Reprint PAN Card लिखकर या बोलकर सर्च करना है।
Step 2 – अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि और नीचे दिए Captch Code को डालकर Submit Button पर क्लिक करना है।
Step 3 – अब आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ₹50 का भुगतान Google pay Phonepa Paytm Credit Card ATM Card इत्यादि के द्वारा करना है।
Step 4 – अंत में आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप को नोट कर लेना है इस रिफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने पैन कार्ड को ट्रैक ( PAN Card Track ) कर सकते हैं।
पैन कार्ड रिप्रिंट करने के लिए आवेदन करने के पश्चात आपको दो या 3 सप्ताह के अंदर आपके होम एड्रेस पर आपका पैन कार्ड डिल्वर्ड कर दिया जाएगा इसे आप अपने पैन कार्ड ट्रैकिंग आईडी या रिफरेंस नंबर से ट्रैक भी कर सकते हैं।