क्या है मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना ? इन युवाओं को मिलेगा ₹8000 महीने, विस्तार से पढ़ें पूरी योजना [ Yuva Kaushal Kamai Yojna ]

मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार नई नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं लाडली बहना योजना के शुरूआत के बाद अब सरकार के द्वारा युवाओं के लिए एक बड़ी योजना Yuva Kaushal Kamai Yojna की शुरुआत किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को ₹8000 महीने उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा इसके साथ ही युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सेवा क्षेत्र से लेकर उद्योग क्षेत्र तक तीन ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जाएगी। युवा कौशल कमाई योजना के तहत जब युवा पूरी तरीके से प्रशिक्षित हो जाएगा तो उसे सरकार और कंपनी के प्रयास से रोजगार दिलाने का भी प्रयास इस योजना के तहत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी की दर को समाप्त करना साथ ही साथ युवाओं को कौशल विकास कर उन्हें रोजगार प्रदान करना। Yuva Kaushal Kamai Yojna क्या हैं? युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन कैसे करें? युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन करने की पात्रता क्या है? युवा कौशल कमाई योजना में कौन-कौन से ट्रेनिंग सुविधा है? इन सब लोगों पर विस्तारित चर्चा इस पोस्ट में की जाएगी।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का मुख्य उद्देश्य है बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना साथ ही साथ उन्हें एक बेहतरीन कौशल प्रदान करना जिससे वह रोजगार पाने की स्थिति में आ सकें। इसके लिए इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग के दौरान किसी प्रकार की आर्थिक असुविधा ना हो इसके लिए प्रत्येक महीने ₹8000 की धनराशि भी दी जाएगी योजना का लाभ प्राप्त करके युवा 1 वर्ष में ₹96000 लाभ प्राप्त कर सकता है।

Yuva Kaushal Kamai Yojna - The Refined Post Team

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की योग्यता?

  1. युवा मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. युवा की आयु न्यूनतम 15 वर्ष होनी चाहिए।
  3. युवा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  4. युवा ट्रेनिंग देने योग्य होना चाहिए।
  5. युवा पहले से किसी प्रकार की सरकारी नौकरी या रोजगार ना करता हो।
  6. युवा के पास बैंक खाता होना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लाभ

  • युवा कौशल कमाई योजना के तहत किसी भी क्षेत्र में फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • साथ ही साथ युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ₹8000 महीने उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को सभी सेक्टरों में एक वर्ष तक ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवा ट्रेनिंग के साथ-साथ एक वर्ष में ₹96000 भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • युवाओं को ट्रेनिंग के बाद उन्हें उस क्षेत्र में सरकार और कंपनी के द्वारा रोजगार दिया जाएगा।
  • युवा जिस कंपनी में ट्रेनिंग करेगा उस कंपनी के तहत भी पैसे दिए जाएंगे।
  • ट्रेनिंग के बाद उन्हें मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत फ्री सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

युवा कौशल कमाई योजना आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. आधार लिंक मोबाइल नंबर
  3. शैक्षणिक दस्तावेज
  4. बैंक खाता पासबुक
  5. बैंक IFSC कोड
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. इसके अलावा अन्य मौखिक जानकारी भरनी पड़ेगी।

युवा कौशल कमाई योजना के तहत कौन-कौन सी ट्रेनिंग मिलेगी?

  1. आईटी सेक्टर
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स
  3. हार्डवेयर
  4. इंजीनियरिंग
  5. होटल मैनेजमेंट
  6. रेलवे
  7. मीडिया
  8. टूरिज्म
  9. बैंकिंग
  10. कानून या लॉ
  11. अन्य प्रशिक्षण

युवा कौशल कमाई योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें [ Yuva Kaushal Kamai Yojna ]

  • युवा कौशल कमाई योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार के द्वारा सबसे पहले पोर्टल बनाया जाएगा।
  • पोर्टल सरकार के द्वारा 2 से 3 दिन में बना दिया जाएगा।
  • पोर्टल निर्मित होने के बाद 1 जून 2023 से योजना के तहत फार्म भरे जाएंगे।
  • 1 महीने तक फार्म भरने के बाद 1 जुलाई 2023 को योजना के तहत ₹8000 युवाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • युवा कौशल कमाई योजना पोर्टल कब बनेगा इसकी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए therefinedpost.com पर लगातार अपडेट रहें।

FAQs- युवा कौशल कमाई योजना

  1. युवा कौशल कमाई योजना किस राज्य की योजना है?

    युवा कौशल कमाई योजना मध्य प्रदेश राज्य की योजना है।

  2. युवा कौशल कमाई योजना क्या है?

    युवा कौशल कमाई योजना बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कौशल प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग की सुविधा दी जाती है योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 महीने भी दिए जाते हैं।

  3. युवा कौशल कमाई योजना में फार्म कौन भर सकता है?

    युवा कौशल कमाई योजना में फार्म भरने के लिए युवा मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए उस क न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और वह हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किया हो इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल अभ्यर्थी भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  4. युवा कौशल कमाई योजना के तहत आवेदन कब से शुरू होगा?

    युवा कौशल कमाई योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2023 से शुरू कर दी जाएगी, लगभग 1 महीने युवा कौशल कमाई योजना के लिए फार्म भरे जाएंगे।

  5. युवा कौशल कमाई योजना ₹8000 कब आएगा?

    युवा कौशल कमाई योजना के तहत ₹8000 की धनराशि आवेदन फार्म भरने के बाद 1 जुलाई 2023 को अभ्यार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Leave a Comment