UPTET Notification 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है, जी हां सरकारी स्कूल में अध्यापक बनने की। उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रदेश सरकार के द्वारा जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन ( UPTET Notification 2023 ) जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन का अपडेट पाने के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर बराबर अपडेट रहें।
इस दिन से होगा UPTET 2023 रजिस्ट्रेशन
यूपीटेट 2022 के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है आप सभी को पता होगा कि यूपीटेट के लिए परीक्षा एजेंसी का बदलाव किया गया है बदलाव के फल स्वरुप परीक्षा जानकी के द्वारा जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस बार यूपी टेट के लिए लाखों अभ्यर्थियों इंतजार कर रहे हैं आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या यूपीटेट के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी टेट 2023 के लिए आवेदन मार्च के दूसरे तीसरे सप्ताह में आ सकता है हालांकि इसके बारे में कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है फिर भी अभ्यर्थी अपने तैयारी को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
यूपीटेट के लिए योग्यता | UPTET Eligibility
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UPTET ) से दो प्रकार के शिक्षक बनते हैं एक 1 से 5 तक और दूसरे 5 से 8 तक , दोनों के लिए आयोग के द्वारा अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जो कुछ इस प्रकार से है –
1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनने की योग्यता- UPTET Eligibility For Primary Teacher
- उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक ( UP Primary Teacher Bharti 2023 ) बनने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको से अधिक स्नातक की डिग्री , या NCTI/ भारतीय पुनर्वास परिषद ( RCI ) से 2 साल का डिप्लोमा।
- अथवा स्नातक की मान्यता प्राप्त डिग्री या 2 वर्ष BTC / CT Nursery/ Nursery Teacher Training ( NTT ) या विशेष बीटीसी प्रशिक्षण या स्नातक की डिग्री
- अथवा अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश में 2 वर्ष और BCT उर्दू विशेष प्रशिक्षण के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना अत्यंत आवश्यक है अगर यह डिग्री अभ्यर्थी के पास नहीं है तो वह उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP Teacher Eligibility Test ) के लिए योग्य नहीं होगा।
5 से 8 तक के लिए शिक्षक बनने की योग्यता- UPTET Eligibility For Upper Primary Teacher
- 5 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ( NCTI ) से मान्यता प्राप्त संस्थान के द्वारा ग्रेजुएशन या बीटीसी डिग्री अथवा
- भारतीय पुनर्वास परिषद से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या b.Ed या b.ed विशेष शिक्षा प्राप्त होना। अथवा
- कम से कम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट और NCTI/UGC से मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल बीए/बीएससीईडी/बीएएड अथवा
- कम से कम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट और प्राथमिक शिक्षा में 4 साल की डिग्री ( B.L.Ed. ) अथवा
- कम से कम 45% अंकों के साथ Graduation Degree और B.Ed Degree होना बेहद ही जरुरी है।
किस प्रकार का होता है यूपीटेट में परीक्षा – UPTET Exam Pattern
1 से 5 तक का टीचर बनने के लिए इस प्रकार का होता है यूपी टेट की परीक्षा ( UPTET Exam Pattern )
- इसके लिए कुल 150 अंकों का एग्जाम होता है जिसके लिए 150 अंक दिए जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
- 150 अंक का पेपर इन विषयों से आता है –
- 150 में से 30 अंक बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से आता है।
- वातावरण के अध्ययन ( Study Of Invironment ) से 30 अंक का प्रश्न आता है।
- भाषा 1 से 30 नंबर का प्रश्न आता है और भाषा 2 से 30 नंबर का प्रश्न आता है कुल मिलाकर भाषा से 60 अंक का प्रश्न होता है।
- गणित विषय से 150 में से 30 अंक का प्रश्न आता है जोकि काफी इंपोर्टेंट है।
- ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश में कक्षा 5 से 8 तक के अध्यापक बनना चाहते हैं उनके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 2 इस प्रकार से है।
- इसके लिए भी 150 अंकों का पेपर होता है जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
- 150 अंक के पेपर में से 30 अंक बाल विकास व शिक्षा शास्त्र से लिया जाता है।
- विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित विषयों से मिलाकर कुल 60 अंकों का प्रश्न दिया जाता है।
- भाषा एक और भाषा दो से कुल मिलाकर 60 अंकों का प्रश्न आता है।
UPTET Notification 2023 |Updeled|UPTET|UPTET Exam Pattern|UPTET Exam 2023 | UPTET Eligibility |UPTET Patrata|UPTET Yogyata|