CTET Certificate & Marksheet Kaise Download Karen – सीटेट परीक्षा मार्कशीट और सर्टिफिकेट कहां और कैसे मिलेगा ?

CTET Certificate & Marksheet Kaise Download Karen: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अर्थात सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया, सीटेट की परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित हुई थी, तकरीबन 900000 से अधिक अभ्यर्थियों ने सीटेट की यह परीक्षा को उत्तीर्ण किया आपको बता दें कि लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों ने सीटेट पेपर 1 में उतरे हुए लगभग 3.3 लाख अभ्यर्थियों ने पेपर 2 को क्वालीफाई किया।

जिन अभ्यर्थियों ने सीटेट की परीक्षा में भाग लिया था वह अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपनी डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर की सहायता से देख सकते हैं। अगर आपको सीटेट की वेरीफाई मार्कशीट यह सर्टिफिकेट की आवश्यकता है तो आप इसे भारत सरकार के Digilocker एप्लीकेशन के सहायता से देख सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि CTET Certificate & Marksheet Kaise Download Karen |

CTET Certificate & Marksheet Kaise Download Karen - सीटेट परीक्षा मार्कशीट और सर्टिफिकेट कहां और कैसे मिलेगा ?

CTET Certificate & Marksheet Kaise Download Karen- सीटीईटी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

अगर आप CTET की ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं जो बोर्ड के द्वारा वेरीफाई हो तो आप इसे भारत सरकार के डीजी लॉकर एप्लीकेशन की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा।

पहले डिजी लॉकर पर अपना अकाउंट बनाएं – CTET Marksheet & Certificate Download

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store से Digilocker App को Download और Install करें।
  • अब Sign Up करें।
  • अब आप अपना नाम, जन्मतिथि ,जेंडर आधार कार्ड नंबर ,आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और 6 डिजिट का पिन दर्ज करें।
  • Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आप अपना यूजरनेम बनाएं।

अब डिजी लॉकर से CTET मार्कशीट डाउनलोड करें – Digilocker CTET Marksheet Download Karen

  • डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के बाद आप Central Board Of Secondary Education , Delhi पर क्लिक।
  • अब आप Teacher Eligibility Test Certificate पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना रोल नंबर और आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका CTET Marksheet & Certificate Download हो जाएगा।

सीटेट की मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद आप इसे सुरक्षित अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर ले क्योंकि यह भविष्य में आपके काम आएगा।

CTET Result कैसे देखें – CTET Result Kaise Dekhe

  • सबसे पहले आपको CTET के ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलना होगा।
  • अब आपके सामने एक विज्ञापन अर्थात नोटिफिकेशन देखेगा जहां पर लिखा होगा CTET Result 2023 Direct Link इस पर आपको क्लिक करना है।
  • यह लिंक तब दिखेगा जब रिजल्ट जारी हो चुका होगा।
  • अब आपको अपना रोल नंबर कैप्चा कोड और जन्मतिथि भरकर Submit Button पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने CTET Result 2023 PDF खुल जाएगा और आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे आप इस रिजल्ट को अपने मोबाइल में सेव करके अवश्य रखें।

CTET certificate download PDF 2023,CTET marksheet 2023,CTET marksheet 2023 download,CTET marksheet and certificate download PDF,CTET marksheet download,CTET original marksheet and certificate,CTET Result,

7 thoughts on “CTET Certificate & Marksheet Kaise Download Karen – सीटेट परीक्षा मार्कशीट और सर्टिफिकेट कहां और कैसे मिलेगा ?”

    • आ चुका है इसे आप डिजीला कर ऐप से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया आप हमारे वेबसाइट therefinedpost.com पर दोबारा सही से देखें और जाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें धन्यवाद

      Reply
  1. Sir
    mene ctet 2019 July m pas kiya h pr Mera rollnamber miss ho gya h mere pas kuch bhi nhi h to m mark seet kese lu plzzz sir bato

    Reply
    • A Gaya Hai ise aap Bharat Sarkar ke digi lakar application se download kar sakte hain iski Puri prakriya ke liye aap dobara use page ko padhe Jahan se aap hamen comment kiye Hain.

      Reply

Leave a Comment