IPL 2023 Live Free Streaming: IPL के 74 मैच इस एप पर फ्री में देख सकते है आप , 12 भाषाओं में होगी कमेंट्री

IPL 2023 Live Streaming: पूरे विश्व की पसंदीदा क्रिकेट लीग आईपीएल 2023 के 16 में सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होने जा रहा है इस बार कुल 10 टीमें आई पी एल 2023 में पार्टिसिपेट करेंगे और इन टीमों के बीच आपस में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे हालांकि 31 मार्च से यह IPL शुरू होगा और 28 मई 2023 इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ष 2023 के आईपीएल के 16 में सीजन का डिजिटल राइट्स इस बार हॉटस्टार ( Hotstar ) के बदले जिओ सिनेमा ( Jio Cenema ) के पास है। जिओसिनेमा इस बार आईपीएल के प्रसारण में नए फीचर्स को ऐड करेगा जिससे इस बार यूजर्स को काफी अच्छा अनुभव देखने को मिलेगा इस बार जिओ सिनेमा आईपीएल को 360° एंगल में मैच प्ले करेगा साथ ही साथ मैच को देश की अलग-अलग 12 भाषाओं में प्रसारण और कमेंट्री किया जाएगा जिससे सभी भाषा के यूजर्स इसका लुक उठा पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा।

IPL 2023 के 16वें सीजन को देख सकते हैं Jio Cenema पर

भारत की जिओ कंपनी ने डिजिटल मीडिया राइट्स को 20500 करोड़ में खरीद लिया है, इसके अलावा स्टार ने 23575 करोड़ में टीवी राइट्स को खरीद लिया है। बीसीसीआई ने आई पी एल 2023 के राइट्स को 48390 करोड़ में 5 वर्ष के लिए भेजे हैं। एक मैच के लिए बीसीसीआई को तकरीबन तीन करोड़ रुपए मिलेंगे।

इस बार यूजर्स आईपीएल को जिओसिनेमा एप पर फ्री में देख सकते हैं इस बात की परमिशन बीसीसीआई ने जिओसिनेमा एप को दे दिया है अगर आप जियो यूजर्स है तो आपको जिओ सिनेमा ऐप में आईपीएल का आनंद लेने में समस्या नहीं आएगी।

Jio Cenema Free IPL Streeming – जिओसिनेमा पर फ्री IPL देख सकते हैं यूजर्स

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में तकरीबन 10 टीमें हैं और इन टीमों के बीच आपस में 74 मुकाबले खेले जाएंगे आप इन 74 मुकाबलों को फ्री में जिओ सिनेमा एप पर देख सकते हैं इस बात की परमिशन जियो को बीसीसीआई ने दे दिया है। इस बार यूजर्स को 4k रेवलेशन में मैच देखने के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा जैसा कि पहले हॉटस्टार पर इसके लिए यूजर्स को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता था।

IPL 2023 का प्रसारण 12 भाषाओं में होगा

इस बार IPL 2023 के कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे जिन्हें देश की 12 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी ,भोजपुरी, पंजाबी हरियाणवी, मलयालम, गुजराती राजस्थानी तेलुगू और अन्य भाषाओं में इसका आनंद उठा सकते हैं हालांकि पहले आईपीएल केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ही प्रसारित किया जाता था लेकिन इस बार कुछ अलग रहेगा।

IPL 2023 से जुड़ी अपडेट पाने के लिए आप हमसे हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके और वेबसाइट को सब्सक्राइब करके जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment