Ek Parivar Ek Pahchan UP Family ID Card – यूपी परिवार कल्याण कार्ड बनवाए और नौकरी पाए योजना – संपूर्ण जानकारी

Ek Parivar Ek Pahchan UP Family ID Card: यूपी फैमिली आईडी कार्ड आधार कार्ड की जैसा होता है जिसमें 12 अंकों का विशिष्ट पहचान परिवार संख्या दर्ज होता है उसी के आधार पर उस परिवार के सदस्यों की पहचान की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों को सरकारी योजना का सीधे लाभ देने और अन्य प्रकार की सुविधाओं का लाभ देने के लिए UP Family ID Ragistration किया जा रहा है। सरकार के द्वारा “परिवार – आईडी एक परिवार एक पहचान ” मिशन की शुरुआत किया गया है Ek Parivar Ek Pahchan Mission के द्वारा सरकार प्रत्येक परिवार के एक सदस्य रोजगार प्रदान करेगी।

Ek Parivar Ek Pahchan UP Family ID Card - यूपी परिवार कल्याण कार्ड बनवाए और नौकरी पाए योजना - संपूर्ण जानकारी

आप सभी को पता होगा कि उत्तर प्रदेश में अनेक बड़े उद्योगपति निवेश कर रहे हैं और अब उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन करने वाली ढेर सारी कंपनियां खुलेंगे। उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा familyid.up.gov.in को बुधवार को लांच कर दिया गया है इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना पर बना सकते हैं और उसका लाभ ले सकते हैं । एक परिवार एक पहचान मिशन का मुख्य उद्देश्य है कि परिवार के किसी एक सदस्यों को आर्थिक रूप से मजबूत करना जिससे वाह अपने परिवार का संचालन सही ढंग से कर सके।

यूपी फैमिली आईडी कार्ड के फायदे – UP Family ID Card Ke Fayde?

  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी फैमिली आईडी कार्ड बनवाने वाले प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को फ्री में नौकरी दिया जाएगा।
  • यूपी फैमिली आईडी कार्ड बनवाने से सभी परिवार के जाति और निवास का प्रमाण उसमें सम्मिलित हो जाता है।
  • उत्तर प्रदेश में चल रही लाभकारी योजनाओं का लाभ परिवार को सही से मिली इसके लिए भी फैमिली आईडी कार्ड होना अनिवार्य है।
  • परिवार का एक सदस्य की फैमिली आईडी कार्ड बनवा लेता है तो इसका लाभ सभी सदस्यों को मिलता है।
  • उत्तर प्रदेश में नई स्टार्टअप कंपनियां आएंगी जिससे रोजगार का सृजन होगा और सरकार के द्वारा ऐसी कंपनियों में लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

यूपी फैमिली आईडी कार्ड बनवाने की योग्यता – UP Family ID Card Banvane Ki Yogyata

  1. परिवार का प्रत्येक सदस्य जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह UP Family ID Card Ragistration कर सकता है।
  2. यूपी परिवार आईडी या UP Family ID Card के लिए केवल उत्तर प्रदेश का रहने वाला व्यक्ति ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  3. अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है या अप राशन कार्ड के पात्र नहीं है फिर भी आप UP Family ID Card Ragistration कर सकते है।
  4. उत्तर प्रदेश के 14 करोड़ परिवारों को UP Family ID Card Ragistration नहीं करना होगा क्योंकि उनका राशन कार्ड नंबर ही उनका परिवार आईडी नंबर माना जाएगा।
  5. जिनके पास आधार कार्ड है और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है वह व्यक्ति UP Family ID Card के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

यूपी फैमिली आईडी कार्ड दस्तावेज – UP Family ID Card Documents

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड अगर उपलब्ध है तो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  • व्यवसाय अनिवार्य नहीं
  • पैन कार्ड , अनिवार्य नहीं
  • परिवार रजिस्टर नकल

UP Parivar Kalyan Card Ragistration – UP Family ID Card Ragistration – Ek Parivar Ek Pahchan Ragistration

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा “Family – ID Ek Parivar Ek Pahchan ” मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के सभी परिवार को UP Family ID Card प्रदान किया जा रहा है, UP Family ID Card का रजिस्ट्रेशन आप familyid.up.gov.in पोर्टल पर कर सकते हैं, अगर आप किसी ऑनलाइन दुकान शॉप पर कर आते हैं तो आपको ₹30 शुल्क देना होगा। इस आईडी को प्राप्त कर परिवार के सदस्य सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और आईडी प्राप्त करने वाले परिवार के एक सदस्य को सरकार के द्वारा रोजगार से जोड़ा जाएगा, जिससे वह अपने परिवार का संचालन कर सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि एक परिवार एक पहचान आईडी प्रदान करके परिवार का एक विशिष्ट पहचान जारी की जाएगी और उनका एक विस्तृत डाटा बेस तैयार किया जाएगा, इसी डेटाबेस के आधार पर प्रत्येक परिवार को प्रदेश में चल रही योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उन्हें उसका लाभ दिया जाएगा।

UP Parivar Kalyan Card Ragistration|UP Family ID Card Ragistration|UP Family ID Card Kaise Banvaye|UP Family ID Card Banvane Ki Yogyata|

Leave a Comment