IPL 2023: आईपीएल के सभी फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी जैसा की आप सभी को पता होगा कि 2023 में आईपीएल के 16वे सीजन का आयोजन होने जा रहा है, 31 मार्च से आईपीएल का आयोजन शुरू होगा। 28 मई 2023 को आईपीएल का फाइनल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा वहीं 21 मई 2023 आई पी एल 2023 का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा। जैसा कि इस बार स्टार इंडिया के पास टीवी और वायाकॉम 18 के पास डिजिटल राइट्स है जिससे आई पी एल 2023 का प्रसारण वायाकॉम 18 जिओ सिनेमा ( Jio Cenema ) एप्लीकेशन पर करेगा ,जिससे आप सभी को फ्री में आईपीएल देखने को मौका मिल सकता है।
वर्ष 2023 में होने वाले आईपीएल 2023 के अगर शेड्यूल की बात करें तो इस बार कुल 74 मुकाबले टीमों के बीच खेले जाएंगे , IPL 2023 में इस बार कुल 10 टीम अपना प्रदर्शन दिखाएंगे आपको बता दें इस बार कुल 74 मुकाबलों में से 70 मैच लीग स्टेज पर खेले जाएंगे और वहीं चार मुकाबलों का प्रदर्शन प्लेऑफ में किया जाएगा।
IPL 2023 का प्रसारण Jio Cenema देश के 12 भाषाओं में करेगा
आप सभी को बता दें कि इस पर आईपीएल का प्रसारण Jio Cenema ऐप पर किया जाएगा, कंपनी के द्वारा इस बात का संकेत दिया गया कि इस बार आईपीएल का प्रसारण देश में 12 भाषाओं में किया जाएगा जिसमें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मलयालम तेलुगु , भोजपुरी, पंजाबी , मराठी बंगाली हरियाणवी आदि भाषाओं में किया जाएगा। जिओसिनेमा यूजर्स जिस भाषा को सेट करेगा उसी भाषा में उसे आई पी एल 2023 के आंकड़े और लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी।
IPL 2023 पैकेज और उस पर अधिकार
भारत के लिए टीवी का अधिकार पैकेज ए मैं है वही डिजिटल राइट्स अर्थात डिजिटल अधिकार पैकेज बी में है , पैकेज एसी में चुनिंदा मैच और पैकेज डी में विदेशों में डिजिटल राइट्स या टीवी का अधिकार अर्थात विदेशों में टीवी या मैच प्रदर्शित करने का अधिकार शामिल है। पैकेज डी का अधिकार पाने वाली है रिलायंस की कंपनी विदेशों में आई पी एल 2023 का प्रसारण इस बार करेगी।