PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 12 करोड़ किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त लिस्ट जारी कर दी गई है जिन किसान लाभार्थी का नाम इस लिस्ट में मौजूद है उन किसानों को जल्द ही ₹2000 की तेरहवीं किस्त मिलने वाली है आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना के तहत ₹2000 की तेरहवीं किस्त का पैसा होली से पहले पहले या फरवरी के अंतिम सप्ताह के अंदर ही भेज दी जाएगी परंतु इस के संदर्भ में अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं की गई है हालांकि जिनका नाम लिस्ट में मौजूद है उन किसानों को आने वाली तेरहवीं किस्त ₹2000 जल्द ही मिलने वाली है ऐसे में आप अपना नाम योजना के तहत जारी की गई नई लिस्ट में अवश्य चेक करें।
पीएम किसान 13वीं किस्त की नई लिस्ट हुई जारी – PM Kisan Yojna
First Step – सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in को अपने ब्राउज़र या गूगल में खोलना होगा।
Second Step – अब आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर डैशबोर्ड ( dashboard ) विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Third Step– अब आपके सामने Village Dashboard या Panchayat Dashboard फॉर्म खुलेगा।
Fourth Step – अब पूछी गई जानकारी भरें।
- State अर्थात आप जिस राज्य से हैं उस राज्य का नाम भरे ।
- District , जिला भरे
- Sub-district अर्थात तहसील भरे
- Village Name / गांव नाम भरे
Step 5 अब आपको Submit Button पर क्लिक करना है।
Step 6 अब आपको Payment Status पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने PM Kisan 13th Installation List PDF दिख जायेगी।