PM Kisan Yojna Letest News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी किसानों के खाते में आज या 17 फरवरी 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आने वाली है सरकार के द्वारा लगातार यह सूचना दी जा रही है कि 10 फरवरी से पहले जिन किसानों ने अभी तक अपने आधार कार्ड और भूमि रिकार्ड को सत्यापित नहीं किया है जल्द से जल्द सत्यापित करनी क्योंकि इसके कारण उनकी किस्त रुक जाएगी आपको बता दें कि सत्यापन करने के साथ-साथ किसानों को और भी अनेक कार्य करनी है। अगर आप इन कामों को नहीं करते हैं तो आप की किस्त नहीं आएगी ऐसे में आप जल्द से जल्द अपना यह काम निपटा लें, आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में प्रत्येक वर्ष ₹6000 की धनराशि ₹2000 की किस्त के रूप में भेजी जाती है, किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं, किसानों के खाते में अब तक कुल 12 किस्त का पैसा अर्थात प्रत्येक किसान को ₹24000 भेजे जा चुके हैं, किसानों के खाते में जल्द ही 13वीं किस्त का पैसा आने वाला है परंतु किस्त आने से पहले सरकार को नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण कार्य को निपटाना होगा होगा।
पीएम किसान योजना जरूरी काम – PM Kisan 13th Installation Date
- पहला काम – अगर आप ने हाल ही में अपने आधार कार्ड में नाम अपडेट किया है तो अपने PM Kisan फॉर्म में भी नाम अपडेट करें ।
- दूसरा काम – अगर आपके आधार कार्ड और पीएम किसान आवेदन पत्र में नाम मैच नहीं करता है तो भी रिजेक्ट होता है ।
- तीसरा काम – अगर आप ने आवेदन करते समय Bank IFSC Code गलत किया है तो भी रिजेक्ट हो सकता है ।
- चौथा काम – अगर आपने E-kyc नहीं किया है तो भी रिजेक्ट हो जाएगा।
- पांचवा काम – अगर आपने जिस बैंक खाते को पीएम किसान योजना से जोड़ा है और वह बैंक तत्काल बंद हो जाए तो भी रद्द हो सकता है ।
- छठवां काम – बैंक खाता गलत होने की स्थिति में भी किस्त रुक सकती है।
- सातवां काम – पीएम किसान योजना फॉर्म रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक ना होना भी है ।
- आठवां काम – PM Kisan Beneficiary Status Land Seeding रिकॉर्ड No दिखाई देना।
जानें कब आएगी 13वीं किस्त – PM Kisan Yojna
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त किस दिन जारी होगी इस संबंध में कोई ऑफिसियल नोटिस जारी नहीं की गई है परंतु विभाग से जुड़े सरकारी अधिकारियों का कहना है कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana की तरह में किस आज या 17 फरवरी 2023 को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है, जैसा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का पैसा 17 अक्टूबर 2023 को किसानों के खाते में भेजा गया था और इस योजना का पैसा प्रत्येक 4 माह के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजा जाता है अक्टूबर का अगला 4 माह फरवरी 2023 है और किसानों के खाते में फरवरी 2023 में PM Kisan 13th Kist ka Paisa ट्रांसफर किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम किसान 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किए जाने में देरी का मुख्य कारण है कि पात्र किसानों की सूची तैयार कर उन्हें योजना से वंचित करना , जो किसान अपात्र होने के बावजूद इसका पैसा ले रहे हैं उन किसानों की वसूली लिस्ट तैयार करना।