PM Kisan Yojna: इन गलतियों के कारण रुक जाती है पीएम किसान की किस्त, 13वीं किस्त आने से पहले करें ये काम

PM Kisan|PM Kisan Beneficiary Status|PM Kisan 13th Installation Date|पीएम किसान सम्मान निधि योजना|पीएम किसान लेटेस्ट खबर|

PM Kisan Rejected List: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में प्रत्येक वर्ष ₹6000 , ₹2000 के तीन किस्त के रूप में खाते में भेजी जाती है अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्त का पैसा अर्थात प्रत्येक किसान को ₹24000 ट्रांसफर किए जा चुके हैं , PM Kisan Yojna के तहत किसानों के खाते में जल्द ही तेरहवीं किस्त का पैसा आने वाला है , परंतु किस्त आने से पहले सरकार के द्वारा एक रिजेक्टेड लिस्ट जारी की गई है जिन किसानों का नाम इस रिजेक्टेड लिस्ट में है उन किसानों के खाते में PM Kisan 13वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा । ऐसे में जल्द से जल्द आप अपना नाम पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट में देखें और सुधार करें पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट में नाम होने का मुख्य कारण है ई केवाईसी अपडेट ना होना, भूमि रिकॉर्ड सत्यापित ना होना, बैंक खाता गलत होना और बैंक आईएफएससी कोड का गलत होना और अन्य कारण हैं जिनके कारण आपका नाम रिजेक्ट लिस्ट में हो सकता है और अगर है तो आप उसे जल्द अपडेट करें।

प्रमुख गलतियां जिनके कारण पीएम किसान का पैसा रुकता है – PM Kisan

  • अगर आप ने हाल ही में अपने आधार कार्ड में नाम अपडेट किया है तो पीएम किसान नाम अवश्य अपडेट करें ।
  • अगर आपके आधार कार्ड और पीएम किसान आवेदन पत्र में नाम मैच नहीं करता है तो भी रिजेक्ट होता है ।
  • अगर आप ने आवेदन करते समय Bank IFSC Code गलत किया है तो भी रिजेक्ट हो सकता है ।
  • अगर आपने E-kyc नहीं किया है तो भी रिजेक्ट हो जाएगा।
  • अगर आपने जिस बैंक खाते को पीएम किसान योजना से जोड़ा है और वह बैंक तत्काल बंद हो जाए तो भी रद्द हो सकता है ।
  • बैंक खाता गलत होने की स्थिति में भी PM Kisan Rejected List में नाम हो सकता है।
  • पीएम किसान योजना फॉर्म रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक ना होना भी है ।
PM Kisan Yojna: इन गलतियों के कारण रुक जाती है पीएम किसान की किस्त, 13वीं किस्त आने से पहले करें ये काम
PM Kisan 13th Installation Payment

पीएम किसान 13वीं किस्त कब तक आएगी अपडेट – PM Kisan

PM Kisan Yojna 13th Kist का पैसा किसानों के खाते में कब आएगी अभी तक इसका कोई विभागीय नोटिस जारी नहीं किया गया है हालांकि संभावना यह जताई जा रही है कि अपात्र किसानों के आवेदन पत्र को रद्द करके जल्द से जल्द विभाग के द्वारा किसानों के खाते में ₹2000 भेजी जाएगी वही मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह पैसा किसानों के खाते में फरवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में भेजी जाएगी अर्थात 17 फरवरी 2023 के पहले पहले किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।

आपको पता होगा PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 12वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में 17 अक्टूबर 2022 को आवंटित किया गया था और आपको यह भी पता होगा कि किसान योजना के तहत ₹2000 की किस्त प्रत्येक 4 माह के अंतराल पर भेजी जाती है अक्टूबर से अगले 4 माह को देखा जाए तो वह फरवरी 2023 होगा और फरवरी में ही किसान सम्मान निधि योजना 13वीं किस्त आएगी। अगर हम अनुमानित तिथि की बात करें तो यह पैसा किसानों के खाते में 17 फरवरी तक आ जाएगी

PM Kisan Yojna: इन गलतियों के कारण रुक जाती है पीएम किसान की किस्त, 13वीं किस्त आने से पहले करें ये काम
PM Kisan Rejected List PDF

PM Kisan Rejected List में अपना नाम देखें

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in को अपने क्रोम ब्राउज़र या गूगल में खोलना होगा ।
PM Kisan Yojna: इन गलतियों के कारण रुक जाती है पीएम किसान की किस्त, 13वीं किस्त आने से पहले करें ये काम
PM Kisan Rejected List
  • अब आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर डैशबोर्ड ( dashboard ) विकल्प पर क्लिक करें।
PM Kisan Yojna: इन गलतियों के कारण रुक जाती है पीएम किसान की किस्त, 13वीं किस्त आने से पहले करें ये काम
PM Kisan Rejected List
  • अब आपके सामने Village Dashboard या Panchayat Dashboard फार्म खुलेगा।
PM Kisan Yojna: इन गलतियों के कारण रुक जाती है पीएम किसान की किस्त, 13वीं किस्त आने से पहले करें ये काम
PM Kisan Rejected List 2023 pdf
  • अब पूछी गई जानकारी भरें
    • State या राज्य भरे
    • District या जिला भरे
    • Sub-district या तहसील भरे
    • Village Name / गांव नाम भरे
  • अब आपको Submit Button पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ऑनलाइन Online Ragistration Status पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने PM Kisan Rejected List 2023 खुल जायेगी।
PM Kisan Yojna: इन गलतियों के कारण रुक जाती है पीएम किसान की किस्त, 13वीं किस्त आने से पहले करें ये काम

उपर्युक्त जानकारी मीडिया रिपोर्ट पर आधारित से जानकारी की पुष्टि सरकारी विभाग या वेबसाइट से अवश्य करें और उसका सुझाव कमेंट बॉक्स में दें ।

Leave a Comment