PM Kisan: इन गलतियों को जल्द करें सुधार, वरना रुक जाएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, जाने कारण

PM Kisan, PM Kisan News, PM Kisan Beneficiary Status, PM Kisan List, PM Kisan 13th Installation Date|

PM Kisan Yojna 13th Installation: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्दी किसानों के खाते में 13वीं किस्त आने वाली है इससे पहले सरकार के द्वारा अनेक प्रकार की अपडेट जारी की गई है जिसके कारण लाखों किसानों की किस्त रुक जाती हैं आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि वह कौन से कारण हैं जिनके वजह से किसानों की किस्त रुक जाती है जानने से पहले हम आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक किसान को ₹6000 भेजी जाती है अर्थात उन्हें ₹2000 की तीन किस्त एक वर्ष में दी जाती है अब तक किसानों को कुल 12 किस्ते अर्थात कुल ₹24000 आवंटित किए जा चुके हैं जल्द ही किसानों के खाते में 13वीं किस्त आएगी ।

प्रमुख गलतियां जिसके कारण जिसके कारण रुक सकती हैं किस्तें – PM Kisan

  • पहला कारण – अगर आप ने हाल ही में अपने आधार कार्ड में नाम अपडेट किया है तो अपने PM Kisan फॉर्म में भी नाम अपडेट करें ।
  • दूसरा कारण – अगर आपके आधार कार्ड और पीएम किसान आवेदन पत्र में नाम मैच नहीं करता है तो भी रिजेक्ट होता है ।
  • तीसरा कारण – अगर आप ने आवेदन करते समय Bank IFSC Code गलत किया है तो भी रिजेक्ट हो सकता है ।
  • चौथा कारण – अगर आपने E-kyc नहीं किया है तो भी रिजेक्ट हो जाएगा।
  • पांचवा कारण – अगर आपने जिस बैंक खाते को पीएम किसान योजना से जोड़ा है और वह बैंक तत्काल बंद हो जाए तो भी रद्द हो सकता है ।
  • छठवां कारण – बैंक खाता गलत होने की स्थिति में भी किस्त रुक सकती है।
  • सातवा कारण – पीएम किसान योजना फॉर्म रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक ना होना भी है ।
  • आठवां कारण – PM Kisan Beneficiary Status Land Seeding रिकॉर्ड No दिखाई देना ।

Note- ऐसे किसान जिन्हें पहले से सभी किस्तें मिल रही है उन्हें अगली किस्त भी मिलेगी परंतु जिन्हें अभी तक एक भी किस्त नहीं मिली है या जिन की किस्त रूकती है उसके प्रमुख कारण हैं इसे अवश्य ठीक करें

कब आएगी 13वीं किस्त – PM Kisan

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसानों के खाते में कब आएगी अभी तक इसका कोई ऑफिशियल डेट जारी नहीं किया गया है हालांकि संभावना यह जताई जा रही है कि अपात्र किसानों के आवेदन पत्र को रद्द करके जल्द से जल्द विभाग के द्वारा किसानों के खाते में ₹2000 भेजी जाएगी वही मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह पैसा किसानों के खाते में फरवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में भेजी जाएगी अर्थात 10 फरवरी के पहले पहले किसानों के खाते में भेजी जा सकती है ।

पीएम किसान योजना का पैसा चेक करें – PM Kisan

Step 1 ???? सबसे पहले गूगल पर जाएं और वहां पर पीएम किसान बोलकर सर्च करें , pmkisan.gov.in

PM Kisan: इन गलतियों को जल्द करें सुधार, वरना रुक जाएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, जाने कारण

Step 2 ???? अब आपके सामने वेबसाइट ओपन होगी , जिसमें आपको Benefisiery Status विकल्प खोजना है और उस पर क्लिक करना है ।

PM Kisan: इन गलतियों को जल्द करें सुधार, वरना रुक जाएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, जाने कारण

Step 3 ???? अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है उसके बाद Get Data बटन पर क्लिक करना है।

PM Kisan: इन गलतियों को जल्द करें सुधार, वरना रुक जाएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, जाने कारण

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अनेक प्रकार की जानकारी को जानने और अन्य योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमसे हमारे टेलीग्राम और वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं

Leave a Comment