PM Kisan Rejected List 2023: लिस्ट में नाम हैं तो जल्द करें ये काम, वरना नहीं मिलेगी किस्त

PM Kisan List 2023, PM Kisan Rejected List 2023 , PM Kisan Beneficiary Rejected List, PM Kisan Letest Update

PM Kisan Rejected List: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों ने आवेदन किया है परंतु कुछ किसान ऐसे हैं जिनके आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि है या अपात्र किसान हैं तो ऐसे किसानों को पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा किस्त आने से पहले रिजेक्टेड लिस्ट जारी की जाती है। आपको पता होगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में ₹6000, ₹2000 की किस्त के रूप में 4 माह के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजा जाता है । पर कुछ किसानों ऐसे हैं जिनके आवेदन पत्र में गलती है तो क्या

अगर किसी भी किसान का पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट में नाम होता है तो उन्हें उसे सुधार करना होता जिससे योजना का लाभ लगातार मिलता रहे अगर आप भी जानना चाहते हैं आपका नाम PM Kisan Rejected List 2023 में है या नहीं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार अपने गांव की रिजेक्टेड लिस्ट देख सकते हैं ।

PM Kisan Rejected List 2023- पीएम किसान रिजेक्टेड सूची

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी वर्तमान में केवल उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान , गुजरात और मध्य प्रदेश राज्य के लिए PM Kisan Rejected List जारी की जा रही है जल्द ही अन्य राज्यों के लिए भी जारी किया जाएगा, सूची जारी करने का उद्देश्य है कि जिस किसान भाई के आवेदन पत्र में किसी प्रकार की गलती है उस गलती को सुधार कर दोबारा आवेदन पत्र अपलोड करें जिससे उन्हें योजना का लाभ फिर से मिलना शुरू हो जाए , अगर आपको अभी तक किसी प्रकार की किस्त नहीं मिली है तो आप अवश्य अपना पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट में नाम देखें और देखने के बाद उसे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर सुधार कराएं।

PM Kisan Form Reject होने कारण

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन पत्र रिजेक्ट किया जा रहा है जिसके रिजेक्ट करने के कई कारण हैं अगर आपका भी इन कारण से रिजेक्ट हुआ है तो जल्द आवेदन पत्र सुधारें ।

पीएम किसान फॉर्म रिजेक्ट होने के कारण –

  • अगर आप ने हाल ही में अपने आधार कार्ड को अपडेट किया है तो
  • अगर आपके आधार कार्ड और पीएम किसान आवेदन पत्र में नाम मैच नहीं करता है तो भी रिजेक्ट होता है ।
  • अगर आप ने आवेदन करते समय Bank IFSC Code गलत किया है तो भी रिजेक्ट हो सकता है ।
  • अगर आपने E-kyc नहीं किया है तो भी रिजेक्ट हो जाएगा।
  • अगर आपने जिस बैंक खाते को पीएम किसान योजना से जोड़ा है और वह बैंक तत्काल बंद हो जाए तो भी रद्द हो सकता है ।
  • बैंक खाता गलत होने की स्थिति में भी बंद हो सकता है।
  • पीएम किसान योजना फॉर्म रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक ना होना भी है ।

PM Kisan Rejected List pdf download कैसे करें

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in को अपने ब्राउज़र या गूगल में खोलना होगा ।
PM Kisan Rejected List 2023: लिस्ट में नाम हैं तो जल्द करें ये काम, वरना नहीं मिलेगी किस्त
  • अब आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर डैशबोर्ड ( dashboard ) पर क्लिक करें ।
PM Kisan Rejected List 2023: लिस्ट में नाम हैं तो जल्द करें ये काम, वरना नहीं मिलेगी किस्त
  • अब आपके सामने Village Dashboard या Panchayat Dashboard फार्म खुलेगा।
PM Kisan Rejected List 2023: लिस्ट में नाम हैं तो जल्द करें ये काम, वरना नहीं मिलेगी किस्त
  • अब पूछी गई जानकारी भरें
    • State या राज्य भरे
    • District या जिला भरे
    • Sub-district या तहसील भरे
    • Village Name / गांव नाम भरे
  • अब आपको Submit Button पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ऑनलाइन Online Ragistration Status पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने PM Kisan Rejected List 2023 दिख जायेगी।

इन्हें भी पढ़ें

पीएम किसान रिजेक्टेड सूची 2023
पीएम सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम देखें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पैसा देखें

पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट में नाम है तो क्या करें

अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रिजेक्टेड लिस्ट में है तो आपको सबसे पहले अपना PM Kisan Rejected List Pdf में नाम देखना है उसके बाद रिजेक्टेड होने का कारण देखना है अगर कारण बैंक से संबंधित है तो आपको अपने बैंक में जाकर उसे सुधार कराना होगा अगर किसी अन्य प्रकार का कारण है जैसे आधार, नाम डिस्पैच या खसरा खतौनी से संबंधित है तो आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा , उसके बाद वहां पर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के द्वारा आपके आवेदन पत्र में कुछ संशोधन किया जिसके बाद आपका नाम पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट से हट जाएगा और आपको इसका लाभ मिलने लगेगा ।

PM Kisan 13th Installment कब आएगी

  1. पीएम किसान योजना की कुल 12 किस्त मिल चुकी है।
  2. पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त अक्टूबर 2022 में भेजी गई थी जो कि 4 माह के अंतराल पर भेजी जाती है ।
  3. इस तरह देखा जाए तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आ सकती है ।
  4. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पीएम किसान योजना कि 13वीं किस्त का पैसा 1 फरवरी 2023 को आम बजट 2023-24 पेश होने के बाद किसानों के खाते में भेजा जाएगा , परंतु इस पर अभी किसी प्रकार की ऑफिसियल नोटिस विभाग के द्वारा जारी नहीं की गई है।

मोबाइल से पीएम किसान योजना कि 13वीं किस्त का पैसा कैसे चेक करें

आसन तरीका पीएम किसान योजना कि 13वीं किस्त का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको, Former Corner में जाना होगा और उसके बाद आपको Benefisiery Status पर क्लिक करना होगा अब आपको अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन संख्या डालना होगा उसके बाद आपके सामने कैप्चा कोड होगा जिसे डालकर Get Data बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके PM Kisan 13th Installation किस्त की डिटेल्स आ जाएगी जिसे अब देख पाएंगे।

  1. पीएम किसान फार्म रिजेक्ट होने के क्या कारण है

    PM Kisan Rejected Reason
    Details
    1. Reason
    बैंक खाता का आधार कार्ड से लिंक ना होना ।
    2. Reason
    बैंक खाता संख्या गलत होना ।
    3. Reason
    बैंक IFSC कोड सही न होना ।
    4. Reason
    आधार कार्ड नाम और किसान सम्मान निधि योजना नाम मैच न होना ।
    5. Reason
    बैंक का अचानक किसी दूसरे बैंक में विलय होना ।
    6. Reason
    PM Kisasn E-kyc ना होने के कारण
    7. Reason
    एम किसान योजना आ पात्रता के कारण ।

  2. Rejected by state/district PM Kisan

    अगर आपका पीएम किसान फार्म आपके जिला या आपके राज्य से रिजेक्टेड है तो आप अपने तहसील में जाएं और वहां पर जाए और आवेदन पत्र को सुधार करने के लिए request करें।

  3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ।

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम देखने का आसान तरीका यह है
    A. पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
    B. Benefisiery Status पर क्लिक करें
    C. अपने मोबाइल नंबर पंजीकरण संख्या डालें
    D. Get Report बटन पर क्लिक कीजिए।

  4. पीएम किसान योजना 13 किस्त कब आएगी

    मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पीएम किसान योजना कि 13वीं किस्त का पैसा 1 फरवरी 2023 को आम बजट 2023-24 पेश होने के बाद किसानों के खाते में भेजा जाएगा , परंतु इस पर अभी किसी प्रकार की ऑफिसियल नोटिस विभाग के द्वारा जारी नहीं की गई है।

Leave a Comment