PM Kisan Rejected List 2023 | pmkisan.gov.in rejected List 2023 |पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखें

PM Kisan Rejected List 2023, PM Kisan Beneficiary Rejected List pdf 2023, PM Kisan, PM Kisan 2023 Rejected List, पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट कैसे देखें

PM Kisan Yojna List 2023 , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , किसानों के लिए कल्याणकारी योजना है जिसकी द्वारा से सरकार किसानों को आर्थिक मदद देती है । आशा है आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी होगी पर आपको बता दें कि इस योजना के द्वारा प्रत्येक वर्ष 4 माह के अंतराल पर ₹2000 किसानों के खाते में भेजी जाती है अर्थात सलाना ₹6000 किसानों को दिया जाता है । पीएम किसान योजना के कुछ लाभार्थी ऐसे हैं जिनके आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि है या उनके बैंक या आधार में किसी प्रकार की त्रुटि है , तो इन किसानों को आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया गया है जिससे उन्हें अब इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा , ऐसे में पुनः लाभ लेने के लिए किसान को आवेदन पत्र रिजेक्ट लिस्ट देखनी होगी और उसमें क्यों रिजेक्ट हुआ है उसका जानकारी देखकर उसे दोबारा सही कराना होगा जिससे उन्हें फिर से इसका लाभ मिलना शुरू हो जाए ।

PM Kisan Rejected List 2023 – पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट

आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत रिजेक्शन लिस्ट केवल बिहार उत्तर प्रदेश राजस्थान और गुजरात राज्य के लिए जारी किया गया हैं। अगर आप इन राज्यों से आते हैं तो अपना नाम लिस्ट में देखकर उसे सुधार कर सकते हैं और इसका लाभ दोबारा ले सकते हैं । अगर किसान रिजेक्शन लिस्ट देखकर दोबारा सुधार नहीं नहीं करते हैं तो उन्हें पीएम किसान योजना के तहत किसी प्रकार की किस्त नहीं मिलेगी। अगर आप जानना चाहते हैं पीएम किसान योजना रिजेक्शन लिस्ट 2023 कहां से और कैसे देखे तो पूरे पोस्ट को अच्छे से पढ़े।

PM Kisan Rejected List 2023

योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना
लाभ प्रत्येक वर्ष 6000 रूपए
लाभ किसे मिलेगा भारत के प्रत्येक सीमांत किसान
आर्टिकल टाइपपीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट के बारे में
PM Rejected List PDFClick Here
PM Kisan Rejection Reason आधार कार्ड व बैंक खाता नाम मैच ना करना , बैंक का आईएफएससी कोड गलत होना, बैंक खाता गलत होना ।
Official Website pmkisan.gov.in

PM Kisan Rejection Reason – पीएम किसान आवेदन पत्र रद्द होने के कारण 2023

अगर आपने पीएम किसान योजना में आवेदन किया है और आपके आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटी है तो किन कारणों से हो सकता है आपका PM Kisan Application Reject

  • अगर आप ने हाल ही में अपने आधार कार्ड को अपडेट किया है तो
  • अगर आपके आधार कार्ड और पीएम किसान आवेदन पत्र में नाम मैच नहीं करता है तो भी रिजेक्ट होता है ।
  • अगर आप ने आवेदन करते समय Bank IFSC Code गलत किया है तो भी रिजेक्ट हो सकता है ।
  • अगर आपने E-kyc नहीं किया है तो भी रिजेक्ट हो जाएगा।
  • अगर आपने जिस बैंक खाते को पीएम किसान योजना से जोड़ा है और वह बैंक तत्काल बंद हो जाए तो भी रद्द हो सकता है ।
  • बैंक खाता गलत होने की स्थिति में भी बंद हो सकता है।
  • पीएम किसान योजना फॉर्म रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक ना होना भी है ।

PM Kisan Rejected List 2023 PDF कैसे देखें

अगर आपका पीएम किसान योजना के तहत किस्त नहीं मिल रही है या आपको 12वीं किस्त नहीं मिली है तो आप अपना नाम पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट में देख सकते हैं और उसे सुधार कर सकते हैं । PM Kisan Rejected List kaise dekhein जानें ।

  1. सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in को गूगल में बोलकर या लिखकर सर्च करें ।
PM Kisan Rejected List 2023 - pmkisan.gov.in rejected List 2023 |पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखें
  1. अप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर डैशबोर्ड ( dashboard ) पर क्लिक करें ।
  2. अब आपके सामने Village Dashboard या Panchayat Dashboard फार्म खुलेगा।
  3. अब पूछी गई जानकारी भरें
    • State या राज्य भरे
    • District या जिला भरे
    • Sub-district या तहसील भरे
    • Village Name / गांव नाम भरे
  4. अब आपको Submit Button पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको ऑनलाइन Online Ragistration Status पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने PM Kisan Rejected List 2023 खुल जायेगी।

PM Kisan Rejected List 2023 में नाम हैं तो क्या करे

  • अगर आपका नाम पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट में है तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर CSC सेंटर पर जाएं ।
  • कॉमन सर्विस सेंटर पर PM Kisan Rejected Reason देखें ।
  • CSC सेंटर पर अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देकर अपना पीएम किसान रिजेक्टेड फॉर्म में सुधार के लिए बोले।

Bihar PM Kisan Rejected List 2023 कैसे देखें ।

Step 1 , सबसे पहले आपको गूगल में बिहार किसान लिखकर सर्च करना है । अब आपके सामने बिहार किसान की वेबसाइट सबसे ऊपर दिखेगी जिस पर आपको क्लिक करना है ।

PM Kisan Rejected List 2023 - pmkisan.gov.in rejected List 2023 |पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखें

Step 2 , हम आपको आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक करना है ।

Step 3 , अब आपको पीएम किसान आवेदन रिजेक्ट लिस्ट पर क्लिक करना है ।

Step 4 , अब आपको अपना जिला और उसके बाद ब्लॉक सिलेक्ट करके Show लिस्ट पर क्लिक करना है ।

PM Kisan Rejected List 2023 - pmkisan.gov.in rejected List 2023 |पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखें

Step 5 , अब आपके सामने किसान का नाम और उसका रिजेक्ट होने का कारण दिख जाएगा जिसके बाद आप उसे सुधार कर सकते हैं ।

PM Kisan Rejected List 2023 FAQs

पीएम किसान फार्म रिजेक्ट होने के कारण

पीएम किसान फॉर्म रिजेक्ट होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे आधार कार्ड और बैंक खाता आपस में ना लिंक होना, बैंक खाता गलत होना, बैंक का किसी दूसरे बैंक में विलय होना, बैंक आईएफएससी कोड मैच करना, आधार कार्ड और पीएम किसान आवेदन पत्र नाम मैच ना करना , आदि प्रमुख कारण हो सकते हैं।

पीएम किसान रिजेक्टेड फार्म को कहां से सही करें

पीएम किसान रिजेक्टेड फार्म को आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर संपर्क करके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से अपना रिजेक्शन सही कर सकते हैं इसके लिए आपको नाम मात्र का शुल्क देना होता है ।

पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट कहां से देखें ।

पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट देखने के लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना होगा उसके बाद आपको अपना स्टेट जिला तहसील और गांव का नाम भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका रिजेक्शन लिस्ट आ जाएगा और आप देख पाएंगे कि किन कारण से आप का फार्म रिजेक्ट हुआ है ।

2 thoughts on “PM Kisan Rejected List 2023 | pmkisan.gov.in rejected List 2023 |पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखें”

Leave a Comment