UP Scholarship 2022-23 form Correction date: यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म करेक्शन पोर्टल शुरू, ऐसे करें खुद करेक्शन

UP scholarship form correction 2023, Scholarship Correction 2023 , UP Scholarship form संशोधन 2023 कैसे करें

UP Scholarship Correction date 2023 : जिन अभ्यर्थियों ने यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है और उनके स्कॉलरशिप में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है तो उन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र संशोधित करने के लिए पोर्टल चालू कर दिया गया है आपको बता दें उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति विभाग के द्वारा कलेक्शन पोर्टल 19 जनवरी 2023 से चालू किया गया है जिसे 27 जनवरी 2023 तक चालू रहेगा ,अभ्यार्थी इस बीच अपना स्कॉलरशिप फॉर्म में करेक्शन करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं यदि आप विद्यालय में जमा नहीं करते हैं तो आपका करेक्शन फार्म फॉरवर्ड नहीं किया जाएगा और आपकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी । आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपना स्कॉलरशिप फार्म आसानी से संशोधित कर सकते हैं ? और अपने स्कॉलरशिप फार्म में कौन-कौन सी गलती सुधार सकते हैं ? इस बारे में चर्चा करेंगे । UP Scholarship Form Correction करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

UP Scholarship Correction Portal 2023

  • यूपी स्कॉलरशिप कलेक्शन पोर्टल 19 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है ।
  • अभ्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप का करेक्शन 27 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं ।
  • यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन लास्ट डेट 27 जनवरी 2023 है ।
  • यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म करेक्शन करने के बाद उसे विद्यालय में दोबारा जमा करना अनिवार्य है वरना स्कॉलरशिप करेक्शन फॉर्म विद्यालय से फॉरवर्ड नहीं किया जाएगा ।
  • UP स्कॉलरशिप करेक्शन पोर्टल के माध्यम Pre-Matric ,Post Matric, Post Matric Other Than Inter, Post Matric Other State के अभ्यार्थी करेक्शन कर सकते हैं ।
  • यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म करेक्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या ,हाई स्कूल रोल नंबर ,डेट ऑफ बर्थ होना अनिवार्य है ।

UP Scholarship Form 2022-23 में क्या क्या करेक्शन होगा

  1. जाति प्रमाण जारी करने का दिनांक
  2. जाति प्रमाणपत्र की आवेदन संख्या
  3. जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक
  4. पिता का नाम
  5. छात्र / छात्रा के माता/पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय
  6. आय प्रमाणपत्र क्रमांक
  7. आय प्रमाणपत्र की आवेदन संख्या
  8. आय प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि
  9. अनुमोदित वार्षिक नान रिफण्डेबिल अनिवार्य शुल्क
  10. बैंक का नाम
  11. छात्र/छात्रा का बैंक खाता नंबर
  12. जनपद
  13. छात्र/छात्रा का बैंक खाता में अंकित नाम
  14. ब्रांच का नाम
  15. IFSC Code
  16. गत वर्ष का परीक्षाफल
  17. पाठ्यक्रम का प्रकार
  18. गत वर्ष का प्रतिशत
  19. गत वर्ष का प्राप्तांक
  20. गत वर्ष की अंक प्रणाली
  21. गत वर्ष का पूर्णांक
  22. वर्तमान पाठ्यक्रम का विश्वविद्यालय/बोर्ड में पंजीयन क्रमांक

Pending At District Scholarship Committe – Status

यदि आपका स्कॉलरशिप फार्म स्टेटस सभी जगह से वेरीफाइड है और आपके स्टेटस में Pending At District Scholarship Committe दिख रहा है तो आपको किसी प्रकार की संशोधन करने की आवश्यकता नहीं है आपकी स्कॉलरशिप आने ही वाली है ।

Pre-Matric Scholarship Correction kaise kare 2022-23

Step 1, सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में बोलकर या लिखकर सर्च करें , scholarship.up.gov.in

Step 2 , Student कॉर्नर में जाएं और Fresh or Renewal पर क्लिक करके Pre-Matric Student Login पर क्लिक करें ।

Step 3, अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

Step 4, अब आप लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद आपको ऊपर 3 लाइन दिखेगा जहां पर आपको जाना है उसके बाद आवेदन पत्र संशोधित करें पर क्लिक करना है ।

Step 5 , अब आपके स्कॉलरशिप फॉर में जो भी गड़बड़ी है उसे आप सही कर सकते हैं और सही करने के बाद आप आवेदन पत्र को अपने विद्यालय में जमा करें ।

Post Matric Scholarship Form Correction Kaise kare in Hindi

Step 1️⃣ सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में सर्च करके या Chrome में लिखकर खोजें ।

Step 2️⃣ , Student कॉर्नर में जाएं और Fresh or Renewal पर क्लिक करके Post-Matric Student Login पर क्लिक करें ।

Step 3️⃣ अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या जन्मतिथि और पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तुम नीचे दिए गए तरीके से वापस पा सकते हैं ।

Step 4️⃣ अब आपके सामने आपका फार्म ओपन हो जाएगा आपको केवल आवेदन पत्र को संशोधित करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद अपना संशोधन करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।

Post Matric Other Than Inter Scholarship Form Correction Kaise kare 2023

Step 1️⃣ सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में सर्च करके या Chrome में लिखकर खोजें ।

Step 2️⃣ अब आपको Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

Step 3️⃣ , Student कॉर्नर में जाएं और Fresh or Renewal पर क्लिक करके Post-Matric Student Login पर क्लिक करें ।

Step 4️⃣ अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या जन्मतिथि और पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तुम नीचे दिए गए तरीके से वापस पा सकते हैं ।

Step 5️⃣ , अब आप लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद आपको ऊपर 3 लाइन दिखेगा जहां पर आपको जाना है उसके बाद आवेदन पत्र संशोधित करें पर क्लिक करना है ।

UP Scholarship Form Correction Direct Link

योजना उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति और प्रतिपूर्ति योजना योजना
प्री मैट्रिक स्टूडेंट
(Fresh)
संशोधन करें
इंटरमीडिएट
(Fresh)
संशोधन करें
पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट
(Fresh)
संशोधन करें
Post matric other State
(Fresh)
संशोधन करें
प्री मैट्रिक स्टूडेंट
(Renewal)
संशोधन करें
इंटरमीडिएट स्टूडेंट
(Renewal)
संशोधन करें
Post matric Student
(Renewal)
संशोधन करें
Post matric other State
(Renewal)
संशोधन करें
Officer website UP Scholarship scholarship.up.gov.in
यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म करेक्शन डायरेक्ट लिंक

UP Scholarship Form Correction Related FAQs

क्या यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म संशोधन करने के बाद जमा करना होगा

अभ्यर्थी द्वारा यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म संशोधन करने के बाद उसे पुनः विद्यालय में जमा करना होता है यदि अभ्यर्थी जमा नहीं करता है तो उसका संशोधित किया गया फार्म में विद्यालय द्वारा फॉरवर्ड नहीं किया जाएगा और उसकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी ।

यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन लास्ट डेट क्या है 2023

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप करेक्शन पोर्टल 19 जनवरी 2023 से शुरू हो गया है यह पोर्टल 27 जनवरी 2023 तक चालू रहेगा इस बीच अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र संशोधित कर अपने विद्यालय में जमा कर सकती हैं । आवेदन पत्र विद्यालय में न जमा करने के कारण स्कॉलरशिप रुक सकती है।

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म करेक्शन कैसे करें

Step 1, यूपी स्कॉलरशिप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

Step 2, रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें ।

Step 3, ऊपर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करें ।

Step 4, आवेदन पत्र संशोधित करें पर क्लिक करें ।

Step 4, अपने आवेदन पत्र को संशोधित करके Submit Button पर क्लिक करें।

स्कॉलरशिप ना आने पर क्या करें

यदि आपने स्कॉलरशिप फार्म भरा है और आपकी स्कॉलरशिप नहीं आई है तो आप अपने स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करें कि किस वजह से आपकी स्कॉलरशिप नही आई है और यदि आपका स्टेटस सही है तो आप समाज कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें ।

1 thought on “UP Scholarship 2022-23 form Correction date: यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म करेक्शन पोर्टल शुरू, ऐसे करें खुद करेक्शन”

Leave a Comment