PM Kisan Payment Status Kaise Check kare 2023: बिना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या के PM किसान पेमेंट स्टेटस देखें

PM Kisan Payment Status Check 2023: इस पोस्ट में आज हम चर्चा करेंगे कि किस प्रकार से आप पीएम किसान योजना के तहत मिले बैलेंस को चेक कर सकते हैं बिना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या के जैसा कि भारत सरकार के PM Kisan Website pmkisan.gov.in पर एक नई सुविधा लांच की गई है जिसके माध्यम से आप बिना रजिस्ट्रेशन संख्या और मोबाइल नंबर के पीएम किसान पेमेंट स्टेटस लिस्ट आसानी से देख सकते हैं । कई किसान भाइयों के रजिस्ट्रेशन संख्या भूल जाने वह मोबाइल नंबर उपलब्ध ना होने के कारण उन्हें अपना पीएम किसान बैलेंस चेक करने में समस्या आती है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल को लांच किया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं । पीएम किसान की इस वेबसाइट के माध्यम से आप PM Kisan Payment Status , PM Kisan Aadhar Authentication Status, PM Kisan Ragistration Status और PM Kisan Rejected List आसानी से देख सकते हैं । यदि आप इसे आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित विकल्प को ध्यान से पढ़े।

PM Kisan Website New Updates 2023

पीएम किसान वेबसाइट पर एक नया बदलाव किया गया है जिसकी मदद से आप बिना किसी मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

PM Kisan New Updated Website Features

  • Account Summary
  • PM Kisan Payment Status List
  • PM Kisan Aadhar Authentication Status
  • PM Kisan Online Ragistration Status
  • PM Kisan Rejected List 2023
  • PM Kisan Ragistration Successfully List

PM Kisan Village Summary देखें 2023

Step 1 , सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में बोलकर या लिखकर सर्च करना है । उसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी जो कुछ इस प्रकार की दिखेगी pmkisan.gov.in

Step 2 , अब आपके सामने Dashboard का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा ।

Step 3, अब आपको अपना State, District, Block, और Village डाल कर Submit बटन पर क्लिक करना है ।

Step 4 , अब आपको Summary पर क्लिक करना जिसके बाद आपके ग्राम समाज की पूरी डिटेल्स आ जाएगी ।

PM Kisan Payment Status List 2023 देखें, बिना मोबाइल नंबर

यदि आप बिना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या के पीएम किसान की ₹2000 की राशि देखना चाहते हैं तो आप दिए गए जानकारी को पढ़ें

Step 1 , सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में बोलकर या लिखकर सर्च करना है । उसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी जो कुछ इस प्रकार की दिखेगी pmkisan.gov.in

Step 2 , अब आपके सामने Dashboard का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा ।

Step 3, अब आपको अपना State, District, Block, और Village डाल कर Submit बटन पर क्लिक करना है ।

Step 4 , अब आपको Payment Status विकल्प पर क्लिक करना इसके बाद आपके गांव के सभी किसानों की पेमेंट लिस्ट आ जाएगी और आपने देख पाएंगे कि आपको पीएम किसान योजना कब पैसा मिला है या नहीं ।

PM Kisan Ragistration Status List 2023 कैसे देखें

Step 1 , सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में बोलकर या लिखकर सर्च करना है । उसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी जो कुछ इस प्रकार की दिखेगी pmkisan.gov.in

Step 2 , अब आपके सामने Dashboard का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा ।

Step 3, अब आपको अपना State, District, Block, और Village डाल कर Submit बटन पर क्लिक करना है ।

Step 4 , अब आपको PM Kisan Ragistration Status List विकल्प पर क्लिक करना इसके बाद आपके गांव की रजिस्ट्रेशन स्टेटस आ जाएगी आप देख पाएंगे कि आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हुआ है या रिजेक्ट हुआ है ।

PM Kisan Rejected List 2023 कैसे देखें

Step 1 सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।

Step 2 हम आपके सामने दिखे Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 3 अब आपको अपना राज्य ,जिला ब्लॉक और गांव पर क्लिक करना है ।

Step 4 अब आपके सामने आपके गांव की रिजेक्टेड लिस्ट आ जाएगी और आप देख पाएंगे कि आपका नाम रिजेक्ट हुआ है या सक्सेसफुल ।

PM Kisan 13th installation कब आएगा और कैसे चेक करें

पीएम किसान योजना की किस्त जल्द ही आने वाली है यह कब आएगी इसकी डेट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 23 जनवरी बताई जा रही है यदि आप अपना पीएम किसान का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप से कर सकते हैं ।

चरण 1️⃣ सबसे पहले आपको अपने गूगल में PM Kisan बोलकर सर्च करना होता है उसके बाद आपके सामने पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट देखेगी उस पर क्लिक करना है । pmkisan.gov.in

चरण 2️⃣ अब आपको नीचे जाना है और उसके बाद आपके सामने Former Corner की लिस्ट आएगी आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना है ।

चरण 3️⃣ अब आपसे आपका मोबाइल नंबर डालने के लिए फॉर्म खुलेगा आपको अपना मोबाइल नंबर और ऊपर दिए गए कोड नंबर को Captcha Code में डाल कर आपको Get Data पर क्लिक करना है।

PM Kisan Website New updates Related FAQs

अपने गांव की पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे देखें

अपने गांव की पीएम किसान लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
1. Open PM Kisan Website
2. Click on Dashboard
3. Inter Name of State, District, Block and Village
4. Click on Submit Button To show Status

पीएम किसान योजना की 13th किस्त कब आएगी

पीएम किसान योजना की तेरहवीं किस्त 23 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के मध्य आएगी परंतु इसके संबंध अभी कोई भी अवश्य नोटिस जारी नहीं की गई है , मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह 24 जनवरी 2023 को समस्त किसान भाइयों के खाते में डीवीटी के माध्यम से भेजी जाएगी ।

Leave a Comment