Bina kisi proof ke Aadhar card mein address kaise badlen , यदि आप अपना आधार कार्ड पता या एड्रेस बिना किसी प्रूफ के बदलना चाहते हैं तो आप इस पूरे पोस्ट को पढ़ें और पूरी प्रक्रिया को समझें कि आप किस प्रकार से अपने आधार एड्रेस को बिना किसी एड्रेस प्रूफ के चेंज कर सकते हैं । आधार अथॉरिटी की तरफ से हाल ही में एक नया ऑनलाइन सर्विस लांच किया गया है जिसकी मदद से आप बिना किसी एड्रेस प्रूफ के अपने आधार कार्ड में आप पता या एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। जैसा कि पहले आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको किसी ने किसी प्रकार का दस्तावेज लगाना होता था परंतु अब आप अपने किसी फैमिली के एड्रेस प्रूफ को ही आप अपने एड्रेस प्रूफ के रूप में चेंज कर सकते हैं इस प्रकार की सर्विस को Head Of Family ( HOF ) based address update कहां जाता है। बिना किसी एड्रेस प्रूफ के पता कैसे बदले जाने के लिए पूरी पोस्ट को पढ़ें ।
Head of family based address update क्या है
हेड ऑफ फैमिली बेस्ड एड्रेस अपडेट (Head Of Family based address update ) का मतलब है , कि आप अपने फैमिली या परिवार के एड्रेस या पता के आधार पर ही अपना पता अपडेट कर सकते हैं , इस प्रकार आप बिना किसी एड्रेस प्रूफ के अपना पता बदल सकते हैं । इसके लिए केवल आपको अपने परिवार का आधार कार्ड नंबर और आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है उसके बाद आपको एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म PDF डाउनलोड करना होगा जिसे भरकर आपको पता अपडेट करते समय अपलोड करना होगा ।
बिना किसी एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड अपडेट करें – highlights
विभाग | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण |
सरकार | Indian Government |
आर्टिकल टाइप | बिना किसी पूर्व आधार अपडेट करें |
आधार ऐड्रेस चेंज शुल्क | ₹50 |
आधार डिक्लेरेशन फॉर्म PDF | Click here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
बिना किसी एड्रेस प्रूफ के आधार में पता अपडेट करने की ऑनलाइन तरीका| Bina kisi proof ke aadhar card address update online
आज हम आपको आसानी पूर्वक अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बिना किसी एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया बताएंगे , केवल बताए गए सभी चरणों को आपको सही से फॉलो करना है ।
Step 1 – सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को गूगल में सर्च करना होगा या आप गूगल में माय आधार कार्ड बोलकर भी सर्च कर सकते हैं ।
Step 2 – अब आप को Login पर क्लिक करना है और अपना आधार कार्ड नंबर तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर को डाल कर Send OTP पर क्लिक करना है उसके बाद ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
Step 3 – अब आपके सामने सभी प्रकार की ऑनलाइन सर्विस आ जाएगी लेकिन आपको Online Update Service पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
Step 4 – अब आपके सामने तीन सर्विस दिखेगी लेकिन आपको Head Of Family ( HOF ) based address update पर क्लिक करना है ।
Step 5 – अब आपके आधार कार्ड की Current Status details दिखेगी और आपको Details of Hof required for update का विकल्प दिखेगा ।
Step 6 – अब आपको अपने उस परिवार का आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर और Realation Ship चुनने के आपको Self Declaration फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
Step 7 – अब आपको आधार सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करनी होगी उसके बाद उसे भरकर उसे अपलोड करना होगा ।
Note- आधार सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म की पीडीएफ (Aadhar self declaration from pdf ) आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट या हमारे नीचे दिए गए लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं ।
Step 8 – अब आपको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म अपलोड करके Next करना है उसके बाद आपको ₹50 शुल्क Paytm, UPI, WhatsApp, phone pay के माध्यम से पे करना होगा ।
इस प्रकार आप बिना किसी एड्रेस प्रूफ के अपने आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं , यदि आपको इससे संबंधित किसी प्रकार के अन्य प्रश्नों पूछना है तो आप कमेंट में पहुंच सकते हैं ।
Bina kisi adress group ke Aadhar Card address badle FAQs
बिना किसी एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करें
बिना किसी एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए आपको अपने किसी भी रिलेशनशिप जैसे माता-पिता भाई आदि के आधार कार्ड को लेकर आधार की ऑफिशियल वेबसाइट से सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड कर Head Of Family HOF based address update करते समय आपको अपलोड कर आसानी से आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं ।
आधार कार्ड सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें
आधार कार्ड सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा या आपको आधार सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म PDF लिखकर गूगल में सर्च करना होगा। उसके बाद आपको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म अपलोड करना होगा इससे आधार अपडेट हो सके।
आधार कार्ड में एड्रेस कितने दिन में अपडेट हो जाता हैं
आधार कार्ड में एड्रेस कम से कम 1 महीने और ज्यादा से ज्यादा 3 महीने के अंदर अपडेट हो जाता है यदि 3 महीने के अंदर अपडेट नहीं होता है तो आप इससे आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं ।
आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए
1.राशन कार्ड
2.पेंशन कार्ड
3.ड्राइविंग लाइसेंस
4.पासपोर्ट
5.जन्म प्रमाण पत्र
6.सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
7. सरकार द्वारा जारी कोई दस्तावेज जिसमें फोटो और पता हो
आधार कार्ड में पता कितनी बार बदल सकते हैं
आधार कार्ड नियमावली के अनुसार आधार कार्ड में केवल 2 बार पता अपडेट किया जा सकता है।
क्या आधार कार्ड में एड्रेस चेंज हो सकता है
जी हां , आधार कार्ड नियमावली के अनुसार केवल दो बार अपने आधार कार्ड में पता अपडेट कर सकते हैं । इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं ।