SBI Mudra loan Yojna 2023, स्टेट बैंक दे रहा है ₹50 हजार से ₹10 लाख तक का लोन, खोलें अपना खुद बिजनेस या दुकान

SBI Mudra loan 2023, SBI loan 2023,Low interest rate loan 2023, Business loans 2023, PM Mudra loan

SBI Mudra loan Yojna 2023 , भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिया जा रहा है जिससे बेरोजगार अपना खुद का स्वरोजगार कर सके या अपना बिजनेस खोल सके आपको बता दें कि इस योजना का मुख्य मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को कुछ लोन के तौर पर मदद देकर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके । कई बार क्या होता है आप बिजनेस या दुकान खोलने की सोचते हैं पर आपके पास आर्थिक समस्या चुनौती बन जाती है इसी चुनौती से निपटने के लिए सरकार के द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है । मुद्रा लोन योजना के तहत आप ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक की धनराशि ले सकते हैं, यह लोन तीन प्रकार का होता है शिशु लोन ,किशोर मुद्रा लोन और तरुण मुद्रा लोन । यदि आप इस योजना के तहत लोन लेते हैं तो आपको अलोन की तुलना में कम ब्याज दर देना होता है हम आगे इस मुद्रा लोन से जुड़ी अन्य सभी जानकारी जैसे कि मुद्रा लोन में आवेदन कैसे करें? मुद्रा लोन आवेदन करने की पात्रता क्या है? मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ? और मुद्रा लोन से जुड़ी अन्य सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे ।

Highlights – SBI Mudra loan Yojn 2023

योजनाSBI e mudra loan 2023
बैंकSBI
लोन राशि ₹50000 से लेकर ₹100000 तक
लोन अवधि 5 साल
2023 ब्याज दर 9.5%
ऑफिशियल वेबसाइट SBI e mudra loan
SBI Mudra loan Yojna 2023

Documents -SBI Mudra loan Yojna 2023

यदि आप एसबीआई e-mudra लोन योजना 2023 के तहत लोन लेने के लिए इच्छुक है तो आपके पास होने में डॉक्यूमेंट होना चाहिए ।

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बचत या चालू खाता
  2. बचत व चालू खाता पासबुक
  3. उस व्यवसाय का विवरण जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं ।
  4. SBI चालू खाता से जुड़ा आधार कार्ड
  5. आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. PAN कार्ड
  9. दुकान अथवा उद्योग का नाम जिसके लिए आप लोग ले रहे हो ।

यदि आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों प्रकार से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मुद्रा लोन योजना 2023 के तहत लाभ उठा सकते हैं ।

Features and conditions -SBI Mudra loan Yojna 2023

यदि आप एसबीआई e-mudra लोन योजना 2023 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया आप उनकी विशेषताओं और शर्तों को अवश्य पढ़ें उसके बाद आप आगे बढ़े ।

  1. आवेदन कर्ता के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कम से कम 6 माह पुराना चालू अथवा बचत खाता होना चाहिए ।
  2. आवेदन कर्ता के पास किसी भी प्रकार का एक दुकान होना चाहिए, जिसके लिए वह लोन लेना चाहता हो।
  3. एसबीआई e-mudra लोन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की राशि लोन के नाम पर ले सकता है ।
  4. एसबीआई e-mudra लोन योजना 2023 के तहत केवल 5 वर्ष की अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है।
  5. e-mudra लोन योजना 2023 के तहत ₹50000 का लोन लेने पर लोन की राशि तुरंत आवेदन कर्ता के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है ।
  6. E-mudra लोन योजना 2023 के तहत ₹50000 से ज्यादा अर्थात ₹100000 तक के लोन ट्रांस लेने पर लोन के लिए आवेदन कर को अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जाना होगा ।
  7. वर्तमान में एसबीआई e-mudra लोन योजना के तहत 9.5% ब्याज दर है जिसे आपको 5 वर्ष की अवधि अर्थात 60 महीने में चुकाना पड़ता हैं।

Apply online – SBI Mudra loan Yojna 2023

SBI मुद्रा लोन योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में होना चाहिए अगर आपका खाता स्टेट बैंक इंडिया में नहीं है तो आप दूसरे बैंक के मुद्रा लोन योजना के तहत लोन ले सकते हैं । अगर स्टेट बैंक में खाता है तो आप नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करते हुए अपने लोन का फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

  1. सबसे पहले SBI e mudra loan 2023 लिख कर के अपने गूगल पर सर्च करना है उसके बाद आपके सामने एसबीआई मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट आएगी जहां पर आपको क्लिक करना है ।
  2. SBI e mudra loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने Proceed का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आप को क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने SBI e mudra loan 2023 से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी आएगी जिसे आप सावधानीपूर्वक पढ़कर Next बटन पर क्लिक करेंगे ।
  4. अब आपसे आपका आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता आदि को भरने के लिए बोला जाएगा जिसे भरकर के आप वेरीफाई करेंगे ।
  5. वेरीफाई करने के पश्चात आपके पास एसबीआई e-mudra लोन 2023 का फार्म ओपन हो जाएगा जिसको सावधानीपूर्वक अब भरेंगे और भरने के पास सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे ।
  6. यदि आप लोन की राशि ₹50000 भरते हैं तो आपके बैंक खाते में तुरंत ही ₹50000 की राशि आ जाएगी और यदि आप ₹100000 की राशि को भरते हैं तो आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संपर्क करना होगा ।
  7. फार्म भरते समय आप अच्छी तरीके से फार्म को देखें और उसके बाद जितनी भी रिसीविंग मिले उसे आप प्रिंट करके अपने पास रख लें जो कि बाद में आपके लिए फायदे
  8. SBI e mudra loan 2023 का फाइनल फॉर्म भरने के बाद आप अपना ब्याज दर और लोन को सावधानीपूर्वक चेक करें ।

यदि आप ऊपर बताए गए चरणों को सही सही फॉलो करते हैं तो आपको लोन राशि के लिए फार्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी आशा है कि आपने ऊपर दिए गए सभी चरणों को सावधानी पूर्वक पढ़ लिया होगा।

SBI e mudra loan Yojna 2023 कौन आवेदन कर सकता है

SBI e mudra loan 2023 के लिए कोई भी व्यक्ति जिसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6 महीने पुराना खाता है और उसके पास कोई बिजनेस करने का आईडिया है वह इस प्रकार का लोन ले सकता है ।

SBI e mudra loan 2023 का वर्तमान ब्याज दर क्या है

SBI e mudra loan 2023 का ब्याज दर 9.5% है जैसे आप फाइनल प्रिंट निकालते समय देख सकते हैं ।

SBI e mudra loan 2023 की अवधि क्या है

SBI e mudra loan 2023 यदि आप आवेदन करते हैं तो आपको 5 वर्ष की अवधि के अंतर्गत लोन की भरपाई करनी होगी ।

SBI e mudra loan 2023 के तहत अधिकतम कितनी राशि लोन ली जा सकती है

SBI e mudra loan 2023 के तहत आप अधिकतम ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं । परंतु अगर आप ₹100000 का लोन लेते हैं तो आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संपर्क करना होगा।

SBI e mudra loan 2023 की न्यूनतम राशि क्या है

SBI e mudra loan 2023 की न्यूनतम राशि ₹50000 है

SBI e mudra loan 2023 के तहत कितने रुपए का लोन लिया जा सकता है

SBI e mudra loan 2023 के तहत आप ₹50000 से लेकर के ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं अगर आप ₹50000 का लोन लेते हैं तो आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है।

SBI e mudra loan 2023 के लिए किस प्रकार का खाता होना चाहिए

SBI e mudra loan 2023 के तहत किसी भी प्रकार का खाता होना चाहिए चाहे वह चालू हो चाहे वह बचत।

Leave a Comment