Aadhar CRF Portal 2023 launched, Aadhaar CRF Portal Ragistration start, आधार कामन रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी पोर्टल पर जल्द करें आवेदन और बनाएं अपना राशन कार्ड, About CRF Portal 2023
Aadhar CRF Portal Ragistration 2023 हाल ही में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल के माध्यम से एक नया पोर्टल लांच किया गया है जिसके बारे में हम इस पूरी पोस्ट में बात करने जा रहे हैं । पोर्टल का नाम है कॉमन रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी पोर्टल , यदि आपके पास कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी है या आपके पास कोई ग्राहक सेवा केंद्र है या यदि आप खुद अपना राशन कार्ड बनाना चाहते हैं उसमें नाम जोड़ना चाहते हैं या अपने राशन कार्ड को संशोधित करना चाहते हैं तो आप इन सब को Common Ragistration Facility Portal के माध्यम से कर सकते हैं ।
यदि आप घर बैठे अपने किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं यह आप अपने परिवार का राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं यह उस में किसी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको CRF Portal पर रजिस्ट्रेशन करके कर सकते हैं ।
CRF Portal पर क्या क्या सुविधा मिलती हैं
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल के द्वारा कॉमन रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी पोर्टल ( CRF Portal ) को लांच किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक नागरिक घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से निम्नलिखित सुविधा प्राप्त कर सकते हैं ।
- नए राशन कार्ड के लिए आवेदन ।
- राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया ।
- राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन ।
- राशन कार्ड का विवरण ।
- राशन कार्ड में सदस्य के नाम को हटाने की प्रक्रिया ।
- राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया ।
- राशन कार्ड को बैंक से लिंक ।
CRF Portal Ragistration documents
कॉमेंट रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी पोर्टल ( CRF Portal ) एक प्रकार का पब्लिक लॉगइन पोर्टल है , इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है और राशन कार्ड से संबंधित अनेक प्रकार की सुविधाओं का फायदा ले सकता है इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी व्यक्ति को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है ।
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- ई मेल आईडी
- यूजर आईडी जैसे Ramesh123
- निवास प्रमाण पत्र ( अनिवार्य नहीं )
Aadhaar CRF Portal highlights
Portal | CRF Portal ( Common Ragistration Facility ) |
विभाग | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग |
लाभ | राशन कार्ड आवेदन ,राशन कार्ड संशोधन ,राशन कार्ड सदस्य नाम जोड़ने की प्रक्रिया |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
कौन आवेदन कर सकता है | भारत का नागरिक |
facilities | Common Ragistration Facility |
Official Website | Click here |
CRF Portal Ragistration Process
Step 1
CRF Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा या गूगल में सर्च करना होगा ।
Step 2
उसके बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट में लेफ्ट साइड में तीन लाइन दिखेगी जहां पर आपको जाना है और Citizen Corner पर क्लिक करना होगा।
Step 3
अब आपके सामने कॉमन रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी पोर्टल ( CRF Portal) ओपन हो जाएगा जहां पर आपको तीन प्रकार के ऑप्शन दिखेंगे।
- Sign in with Aadhaar ID
- Sign in with Login ID
- Sign in with Ration Card Details
आपको अब Sign in With Login ID पर क्लिक करना है और उसके बाद New User Sign Up here पर क्लिक करना है ।
Step 4
अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां पर आप से अनेक प्रकार की डिटेल्स मांगी जाएंगी जिसे आप सावधानीपूर्वक भर करके सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं जैसे ही आप समिट बटन पर क्लिक करेंगे आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा और उसके बाद आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा * लॉगिन हो पाएंगे।
इस प्रकार ऊपर दिए गए सभी चरणों का सही से पालन करते हुए आप अपना CRF Portal में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और दिए जाने वाली अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं ।
CRF Portal Benefits and Facilities
यदि आप CRF Portal पर अपनी खुद की आईडी को बना लेते हैं तो आप अपने परिवार का और अपने पास पड़ोस का राशन कार्ड से संबंधित अनेक प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं । CRF Portal अनेक प्रकार के लाभ और सुविधाएं प्रदान करता है ।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे अपना व अपने परिवार का राशन कार्ड आवेदन कर सकते हैं ।
- पोर्टल के माध्यम से आप राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का नाम जोड़ अथवा घटा सकते हैं ।
- CRF Portal के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड नाम ,पता और जन्मतिथि को संशोधित कर सकते हैं ।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी राशन कार्ड की जानकारी को प्रिंट कर सकते हैं और राशन कार्ड की स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
यदि आप अपना खुद का राशन कार्ड बनाना चाहते हैं उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन करना चाहते हैं या नाम को जोड़ना या हटाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए पोर्टल के बारे में अच्छे से पढ़ सकते हैं और उसमें अपना आईडी बनाकर के इन समस्त सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं । CRF Portal से संबंधित अनेक प्रकार के प्रश्न नीचे दिए गए हैं ।
CRF Portal FAQs
-
CRF Portal क्या है
यह एक कॉमन रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी प्रदान करने वाला पोर्टल है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल के द्वारा लांच किया गया है इसके द्वारा नया राशन कार्ड आवेदन संशोधन और सदस्य के नाम को जोड़ने से संबंधित सुविधा उपलब्ध है ।
-
CRF Portal ID कौन ले सकता है
CRF Portal एक प्रकार का कॉमन रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी पोर्टल है जहां पर भारत के प्रत्येक नागरिक आवेदन करके इस पोर्टल की समस्त सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।
-
CRF Portal ID लेने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है
CRF Portal Ragistration के लिए निम्न डॉक्यूमेंट लगता है । आधार कार्ड , आधार लिंक मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, यूजर आईडी आदि लगता है ।
-
CRF Portal Ragistration के लिए कितना खर्चा लगता है ।
CRF Portal एक प्रकार का निशुल्क पोर्टल है जो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल के द्वारा लांच किया गया है , इसमें भारत का कोई भी नागरिक लॉगिन करके अपने राशन कार्ड से संबंधित सुविधा ले सकता है ।
-
CRF Portal की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है
CRF Portal की ऑफिशियल वेबसाइट https://crfgrantportal.dasapp.oregon.gov है ।