UP scholarship 2022-23 , इस दिन होगा स्कॉलरशिप फॉर्म का करेक्शन, आयेगा पैसा

UP scholarship 2022-23 status check, Is din ho scholarship correction date , is din aaega UP scholarship ka paisa, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में करने वाले समस्त अध्यापकों को छात्रवृत्ति और प्रतिपूर्ति के रूप में पैसा आवंटित किया जाता है । जैसा कि उत्तर प्रदेश के समस्त अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2022-23 का बेसब्री से इंतजार है । परंतु इस बार स्कॉलरशिप अभ्यर्थियों के खाते में 2022-23 का 28 दिसंबर को उनके खाते आना स्टार्ट हो जाएगा परंतु जिन अभ्यर्थियों स्कॉलरशिप का फॉर्म सही ढंग से अप्लाई नहीं किया है उन अभ्यर्थियों को 15 मार्च से स्कॉलरशिप आना स्टार्ट हो जाएगा । उत्तर प्रदेश के समस्त अभ्यार्थियों के खाते में स्कॉलरशिप उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग के द्वारा जांचने के उपरांत अभ्यर्थियों के खाते में आना शुरू हो जाएगा ।

Up scholarship 2022-23 correction date आ गई

प्रिय अभ्यार्थियों आपके लिए बहुत खुशखबरी की बात जैसा की अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की आवेदन तारीख 26 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है और इस बड़ी हुई तिथि में उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म करेक्शन डेट को भी बढ़ा दिया गया है । इस बार यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 का करेक्शन डेट 6 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 के बीच में है जैसा कि प्रस्तावित यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन 2022-23 ,19 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 के बीच में रखी गई हैं। आपको बता दें कि यदि अभ्यार्थी इन तिथि के अंदर अपने स्कॉलरशिप फॉर्म को संशोधित नहीं करते हैं तो उनकी स्कॉलरशिप उनके बैंक खाते में नहीं आएगी ,यह एक विशेष सूचना है ।

इस दिन आएगा यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 का पैसा

UP scholarship 2022-23 का पैसा जिन अभ्यर्थियों ने अपने स्कॉलरशिप फार्म को बड़ी हुई डेट से पहले भरा हुआ है और जिन अभ्यर्थियों का स्कॉलरशिप फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है। उन अभ्यार्थियों के बैंक खाते में 28 दिसंबर 2022 को ई पेमेंट (e payment) के तहत सीधे स्कॉलरशिप का पैसा भेजा जाएगा परंतु जिन अभ्यर्थियों को अभी करेक्शन करना है या जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फार्म को बढ़ी हुई डेट के अंतर्गत भरा हुआ है उन अभ्यार्थियों की स्कॉलरशिप 15 मार्च 2023 से उनके खाते में समस्त विभागों के द्वारा वेरिफिकेशन दे पश्चात भेजी जाएगी ।

UP scholarship form 2022-23 correction method ऐसे करें स्कॉलरशिप 2022-23 फार्म संशोधित

अभ्यार्थी गण कृपया ध्यान दें कि उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फार्म 2022 का करेक्शन डेट 6 जनवरी 2022 से लेकर 13 जनवरी 2022 तक रखा गया है इन तिथि के अंतर्गत अभ्यार्थी अपने स्कॉलरशिप फार्म में, निम्न बिंदुओं को संशोधित कर सकते हैं।

  • गत वर्ष का परीक्षा विवरण
  • बैंक खाता का डिटेल्स
  • जाति प्रमाण पत्र विवरण
  • आय प्रमाण पत्र विवरण

यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 , अभ्यार्थी निम्न बिंदुओ को संशोधित नहीं कर सकते हैं।

  • अभ्यार्थी का नाम
  • अभ्यार्थी का पता
  • अभ्यार्थी का जन्मतिथि
  • पाठ्यक्रम वर्ष
  • पाठ्यक्रम अवधि

UP Scholarship 2022-23 status check, इस तरह स्टेट्स चेक

  • सबसे पहले अभ्यार्थी को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • scholarship.up.gov.in
  • वेबसाइट खोलने के बाद अब आपको स्टूडेंट कॉर्नर में जाना है।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या , पासवर्ड और जन्मतिथि को भरना है और उसके बाद आपको चेक स्टेटस पर क्लिक कर देना और आपका स्टेटस दिखने लगेगा ।

UP scholarship2022-23 status check portal

योजना उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति और प्रतिपूर्ति योजना योजना
प्री मैट्रिक स्टूडेंट
(Fresh)
Check Status
इंटरमीडिएट
(Fresh)
Check Status
पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट
(Fresh)
Check Status
Post matric other State
(Fresh)
Check Status
प्री मैट्रिक स्टूडेंट
(Renewal)
Check Status
इंटरमीडिएट स्टूडेंट
(Renewal)
Check Status
Post matric Student
(Renewal)
Check Status
Post matric other State
(Renewal)
Check Status
Officer website UP Scholarship scholarship.up.gov.in

FAQs

UP scholarship 2022-23 correction date

UP scholarship 2022-23 करेक्शन डेट 6 जनवरी 2023 से लेकर 13 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है इनके बीच अभ्यार्थी अपने आवेदन पत्र को आवेदन कर सकते हैं ।

Up scholarship 2022-23 apply last date

यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 का आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 जनवरी निर्धारित किया गया है।

Kya up scholarship 2022-23 name correction hoga

नहीं होगा , विस्तृत जानकारी के लिए पूरे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Kab tak ayega up scholarship 2022-23 ka paisa

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2022-23 का पैसा अभ्यर्थियों के खाते में 28 दिसंबर 2022 को ट्रांसफर किया जाएगा ,जिन अभ्यर्थियों ने बड़ी हुई प्रभावित किया है

up scholarship 2022-23 kya kya correction ho sakta hai

Up scholarship 2022-23 मे अभ्यार्थी , गत वर्ष का विवरण, बैंक खाता संख्या, आय प्रमाण पत्र विवरण, जाति प्रमाण पत्र विवरण और परीक्षा प्रणाली को संशोधित कर सकते हैं । इसके अलावा अभ्यार्थी कोई संसोधन नहीं कर सकते है ।

क्या क्या यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 करेक्शन में संशोधित किया जा सकता है

Up scholarship 2022-23 मे अभ्यार्थी , गत वर्ष का विवरण, बैंक खाता संख्या, आय प्रमाण पत्र विवरण, जाति प्रमाण पत्र विवरण और परीक्षा प्रणाली को संशोधित कर सकते हैं । इसके अलावा अभ्यार्थी कोई संसोधन नहीं कर सकते है ।

Leave a Comment