UP scholarship status check 2023 : कैसे करें स्टेटस चेक ,देखें कब तक आएगा

Up scholarship status check 2023 , विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी जैसा की आप सभी को पता होगा कि जिन्होंने स्कॉलरशिप का फॉर्म भर दिया है उन्हें बेसब्री से अपने स्कॉलरशिप आने और उसका स्टेटस चेक करने का इंतजार है । हालांकि उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के पोर्टल पर अभ्यार्थी अपना स्टेटस जाकर देख सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि उनका स्कॉलरशिप कब तक आयेगा परंतु इसकी प्रक्रिया थोड़ी जटिल है इसलिए नीचे इसका सरल प्रक्रिया बताई गई है । वर्ष 2022 23 मई उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप अभ्यर्थियों के खाते में 28 दिसंबर 2022 से लेकर 24 फरवरी 2022 तक भेजी जाएगी अभी अभ्यार्थियों की डाटा समाज कल्याण विभाग के द्वारा और जिला कमेटी के द्वारा वेरीफाई किया जा रहा है जैसे ही अभ्यर्थियों का डाटा इन दोनों जगहों से वेरीफाई होता है उसके बाद अभ्यर्थियों की स्कॉलरशिप उनके खाते में 28 दिसंबर से आनी शुरु हो जाएगी ।

किन लोगों के खाते में आएगी यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 की पैसा

  • इन लोगों के खाते में आएगी 28 दिसंबर को यूपी स्कॉलरशिप 2022-23
  • जिन्होंने सही फार्म भरा है ।
  • जिन्होंने अपना फार्म ऑनलाइन करने के बाद विद्यालय में जमा किया है ।
  • जिनका फार्म विद्यालय वा संस्था के द्वारा फॉरवर्ड किया गया है।
  • जिनका फार्म समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंडिंग में है।
  • जिनका फार्म जिला मुख्यालय के द्वारा पेंडिंग में है ।
  • जिनका बैंक अकाउंट वेरीफाइड है ।
  • जिनका बैंक खाता संख्या आधार से लिंक है

जिस अभ्यार्थी उपर्युक्त जानकारी सही हैं उनकी स्कॉलरशिप की राशि उनके खाते में 28 दिसंबर तक भेजी जा सकती है ।

यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 का पैसा, जिनका स्टेटस ऐसा है उनके खाते में नहीं आएगी स्कॉलरशिप

  • जिनका फार्म गलत है।
  • जिन्होंने अपना फार्म संस्था या विद्यालय में जमा नहीं किया है।
  • जिनका फार्म विद्यालय से फॉरवर्ड नहीं हुआ है।
  • जिनका आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक नहीं है
  • जो दो पाठ्यक्रम को एक साथ पढ़ रहे हैं ।
  • जिनकी आय ₹200000 से अधिक है ।
  • जिनका आधार और विद्यालय का नाम डिस मैच है ।

यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 स्टेटस कैसे चेक करें , up scholarship status check 2022-23

  • सबसे पहले अभ्यार्थी को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • scholarship.up.gov.in
  • वेबसाइट खोलने के बाद अब आपको स्टूडेंट कॉर्नर में जाना है।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या , पासवर्ड और जन्मतिथि को भरना है और उसके बाद आपको चेक स्टेटस पर क्लिक कर देना और आपका स्टेटस दिखने लगेगा ।

UP Scholarship 2022-23 status check Portal

योजना उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति और प्रतिपूर्ति योजना योजना
प्री मैट्रिक स्टूडेंट
(Fresh)
Check Status
इंटरमीडिएट
(Fresh)
Check Status
पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट
(Fresh)
Check Status
Post matric other State
(Fresh)
Check Status
प्री मैट्रिक स्टूडेंट
(Renewal)
Check Status
इंटरमीडिएट स्टूडेंट
(Renewal)
Check Status
Post matric Student
(Renewal)
Check Status
Post matric other State
(Renewal)
Check Status
Officer website UP Scholarship scholarship.up.gov.in

FAQs

यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन डेट 2022-23

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप करेक्शन डेट 2022-23 का 20 दिसंबर लास्ट डेट है परंतु यह देख अब पोर्टल पर बढ़ाई जाएगी क्योंकि अभी तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओपन है । हालांकि करेक्शन पोर्टल अभी ओपन नहीं हुआ है ।

UP scholarship 2022 Desh ka Paisa kab tak aaega

यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 का पैसा 28 दिसंबर 2022 को अभ्यार्थियों के खाते में आने लगेगा और जिन अभ्यर्थियों ने करेक्शन किया हुआ है उन अभ्यर्थियों की स्कॉलरशिप 24 फरवरी से आएगी ।

Up scholarship 2022-23 Last date kya hai

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2022-23 अंतिम आवेदन तारीख 12 दिसंबर 2022 है हालांकि अभी भी डेट बढ़ सकती है ।

यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 स्टेटस चेक करने के लिए क्या क्या लगता है

स्कॉलरशिप स्टेटस देखने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या , अभ्यार्थी का जन्मतिथि और पासवर्ड की जरूरत होती है ।

यूपी स्कॉलरशिप का पैसा किस बैंक में आता है

यूपी स्कॉलरशिप का पैसा आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता में ही आता है ।

Leave a Comment