Indian Navy SSR bharti 2022-23 notification released, 1400 पदों के लिए 8 दिसंबर से आवेदन शुरू, यह है पात्रता

Indian Navy SSR bharti 2022-23 , Indian Navy SSR vacancy 2023 released, Navy SSR online start, भारतीय नौसेना विभाग की तरफ से अग्नीपथ योजना के माध्यम से सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (SSR) के 14000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया गया है । देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं लाखों युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जो भी विद्यार्थी इस पद के लिए इच्छुक है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । भारतीय नौसेना विभाग की तरफ से इसके लिए कुछ विशेष प्रकार की पात्रता में रखी गई हैं जो कि नीचे विस्तारित पूर्वक से बताई गई है । इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 8 दिसंबर 2022 से लेकर 17 दिसंबर 2022 तक निर्धारित की गई है यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इन 9 दिनों में आप अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

Joint Indian Navy SSR vacancy 2022-23

योजनाअग्निवीर योजना 2022
सेना विभागभारतीय नौसेना विभाग
(Joint Indian Navy)
पोस्ट नामसीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स(SSR)
पोस्ट संख्या 1400
( 280 पद महिला के लिए)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा मोड ऑनलाइन
आवेदन तिथि 08/12/2022
आवेदन अंतिम तिथि17/12/2022
नौकरी पीरियड 4 साल
पोस्टमहिला और पुरुष दोनों के लिए
परीक्षा तिथिजनवरी या फरवरी
offical websitehttps://www.joinindiannavy.gov.in

Indian Navy SSR bharti 2022-23 के लिए आयु सीमा

Indian Navy SSR भर्ती 2022 23 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी का जन्म 1 मई 2002 से लेकर 31 अक्टूबर 2005 के बीच में हुआ हो तो अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है ।

Indian Navy SSR bharti 2022-23 के लिए शैक्षणिक पात्रता

  • अभ्यार्थी 12वीं क्लास गणित और विज्ञान से पास किया हुआ हो। रसायन विज्ञान ,कंप्यूटर, जीव विज्ञान में से कोई एक विषय अभ्यर्थी का हो ।
  • पुरुष अविवाहित और महिला अविवाहित अभ्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं 4 साल के कार्यकाल के दौरान शादी करने की अनुमति नहीं है । अविवाहित प्रमाण पत्र भी देना होगा ।

Indian Navy SSR bharti 2022-23 के लिए वेतन भत्ता

वर्षअनुकूलित वेतन (मासिक)हाथ में वेतन
(मासिक)
प्रथम 3000021100
द्वितीय 3300023100
तीसरा3600025550
चौथा 4000028000

Indian Navy SSR bharti 2022-23 के लिए कार्पस फंड

अभ्यार्थी द्वारा
कार्पस फंड में योगदान
मासिक
सरकार द्वारा
कार्पस फंड में योगदान
मासिक
90009000
99009900
1095010950
1200012000
5.02 लाख5.02 लाख

Indian Navy SSR bharti 2022-23 के लिए भर्ती प्रक्रियाIndian Navy SSR bharti 2022-23 के लिए भर्ती प्रक्रिया

Stage 1

कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा

  • 100 Questions, 100 marks
  • Paper Hindi/English भाषा
  • वस्तुनिष्ठ क्वेश्चन
  • कक्षा 12वीं स्तर का परीक्षा
  • English+Science+Math+Current affairs
  • 1 घंटे की परीक्षा
  • प्रत्येक चार गलत पर एक सही प्रश्न का गलत होना अर्थात 1/4 का नेगेटिव मार्किंग

Stage 2

लिखित परीक्षा+ शारीरिक परीक्षा+ प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा

  • अभ्यार्थी द्वारा स्टेज 1 की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद राज्यवार कटऑफ को जारी किया जाएगा और उसके बाद अभ्यार्थियों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी जो अभ्यार्थी शॉर्टलिस्ट में होंगे उन अभ्यर्थियों को स्टेज 2 में बुलाया जायेगा ।
  • स्टेज वन की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शॉटलिस्ट करने के बाद उन्हें नौसेना विभाग की तरफ से एक एग्जाम करवाया जाएगा जिसक सिलेबस और साधारण मॉडल पेपर Joint Indian Navy के ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा ।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा के निम्नलिखित मापदंड है जिससे पास होना अनिवार्य है।
लिंगपुरुषमहिला
1600 मीटर दौड़ 6 Minutes
30 Second
8 Minutes
उटक बैठक2015
पुश अप्स12Na
सीटअप( घुटन मोड़कर)Na10
  • प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों के समक्ष प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें स्टेज 3 के वास्तविक चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा यदि जो अभ्यर्थी stage-2 के प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं तो उन अभ्यार्थियों को 21 दिन के भीतर अस्पताल सुविधा के माध्यम से अपने अयोग्यता योग्य कर सकते हैं ।
  • Stage 3 के लिए मेरिट लिस्ट मेरिट लिस्ट दूसरे चरण की लिखित परीक्षा पास करने के बाद बनाया जाएगा परंतु अभ्यार्थी को प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा और शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा ।

Stage 3

अंतिम चिकित्सा परीक्षा

  • अंतिम चिकित्सा परीक्षा stage-2 में उत्तरण करने वाले अभ्यर्थियों को स्टेज 3 में अंतिम चिकित्सा परीक्षा के लिए उड़ीसा के चिल्का में बुलाया जाएगा जहां पर इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी । जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तर होंगे उनका नामांकन किया जाएगा और
  • Male hight 157 CM
  • Female hight 152 CM

आंख की जांच( टेस्ट )

चश्मे के साथ

सही आंख6/6
खराब आंख 6/9

चश्मे के बिना

सही आंख6/6
खराब आंख 6/9

Stage 4

सिलेक्शन के बाद प्रशिक्षण के लिए उड़ीसा के चिल्का में भेजा जायगा।

Indian Navy SSR bharti 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए भारतीय नौसेना विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर अभ्यार्थी जाकर के आवेदन कर सकते हैं ।
  • आवेदन 8 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 के बीच में करें ।
  • अभ्यार्थी किसी भी वर्ग का हो ₹550 और 18% जीएसटी जमा करना होगा ।
  • यदि अभ्यर्थी ने सही ढंग से फार्म भरा हुआ है तो उसे एडमिट कार्ड अवश्य मिलेगा ।

Leave a Comment