Post Office bharti 2022-23, बिना मेरिट के होगी 98000 हजार पदों पर भर्ती, देखे पूरी प्रक्रिया

Post office Bharti 2022-23 , देश के समस्त युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी पोस्ट ऑफिस में समस्त युवाओं के लिए करीब 98000 पदों पर भर्ती कराए जाने की घोषणा की जा चुकी है ।जैसा कि आपको पता होगा कि अब तक पोस्ट ऑफिस में जितने भी भर्तियां कराए जाते थे , सब मेरिट के आधार पर कराई जाती थी ,परंतु इस साल 2022 में कुछ बदलाव के साथ भर्ती को परीक्षा प्रणाली के माध्यम से संपन्न कराने की व्यवस्था की जा रही है ।

इस बार परीक्षा के साथ होगी पोस्टमैन और मेल गार्ड की भर्ती 2022 23

आप सभी प्रिय विद्यार्थियों को मालूम होगा कि आज तक पोस्ट ऑफिस में जितनी भी भर्तियां कराई जाती थी समस्त भर्ती का आधार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंक पर आधारित होता था परंतु साल 2022 में डाक विभाग की भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने के साथ ही इस वर्ष इन 98000 पदों के लिए परीक्षा संपन्न कराए जाने की व्यवस्था है ।

Post Man,Mail Gaurd, MTS भर्ती 2022-23

विभाग भारतीय पोस्ट ऑफिस
भर्ती प्रक्रिया डाक विभाग या SSC
पद नामपोस्ट मैन, मेल गार्ड, MTS (Multi Tasking staff )
कुल पद98000 हजार
वेतन ₹21700- ₹69100 ( Level 3)
भर्तीAll India
नौकरी स्तरराष्ट्रीय स्तर
परीक्षा फार्म/परीक्षा प्रणाली दोनो ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in

Post Man, Mail Gaurd, MTS bharti 2022-23 के लिए आयु सीमा

पोस्टमैन भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच में निर्धारित की गई है। यह आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए है अन्य वर्ग के लिए भारत सरकार के द्वारा कुछ प्रतिशत छूट दी गई है जो इस प्रकार से है

वर्ग ( Category )आयु में छूट
OBC 3 Year
SC/ST5 Year
EWSNo
PWD10 Year
PWD+OBC13 Year
PWD+SC/ST 15 Year

Postman , Mail Gaurd, MTS bharti 2022-23 के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास
  • यदि अभ्यर्थी पहले से ग्रामीण डाक सेवा में कार्यरत है तो 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है ,CCC की बात नहीं की गई है।
  • अभ्यार्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • अभ्यार्थी के पास भाई क्या विद्युत बाइक का लाइसेंस होना अनिवार्य है, लाइसेंस कब का होना चाहिए इसका जिक्र नहीं किया गया है ।

Post Man , Mail Gaurd, MTS फार्म आवेदन शुल्क

Gen,OBC₹100
Other Category ₹0

फार्म आवेदन शुल्क जमा करने के लिए Net Banking, Dabit Card , Phone pay ,Google pay से किया जा सकता है ।

Postman, Mail Gaurd, MTS bharti 2022-23 के लिए आवेदन की तिथि

PostStarting DateLast Date
Post Man06/11/2022Comming
soon
Mail Gaurd 06/11/2022Comming
soon
MTS25/01/2023Comming soon

Post Man, Mail Gaurd, MTS bharti 2022-23 सिलेक्शन प्रक्रिया

जैसा कि पिछले कुछ भर्तियों में भारतीय डाक विभाग के द्वारा बिना परीक्षक के सिलेक्शन किया जाता था परंतु अब भारतीय डाक विभाग के द्वारा 2022 में एक बड़ा बदलाव किया गया और भर्ती दिलाने के लिए अभ्यार्थियों के समक्ष परीक्षा प्रणाली को प्रस्तुत किया गया इन भर्ती में इस प्रकार से परीक्षाएं होंगी

  • Written examination
  • Document Verification
  • Medical Test
  • Finel Selection

FAQ

क्या महिलाएं पोस्टमैन मेल गार्ड के पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं ?

पोस्टमैन मेल गार्ड भर्ती 2022 23 पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्यों के लिए निकाली गई है ।

क्या पोस्टमैन भर्ती 2022-23 के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं?

हा, परंतु अभ्यार्थी पहले से ग्रामीण डाक सेवक में कार्यरत होना चाहिए।

क्या पोस्टमैन भर्ती 2022 23 के लिए परीक्षाएं देनी होंगी ?

हां, अबकी बार डाक विभाग ने कुछ बदलाव के भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है ।

पोस्टमैन भर्ती 2022 23 क्या मैरिट के आधार पर होगी ?

नहीं, पोस्टमैन भर्ती 2022 23 के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होंगी।

कब आएगा पोस्टमैन भर्ती 2022 23 की आवेदन तिथि

पोस्टमैन भर्ती 2022 23 के लिए आवेदन करने की तिथि 6 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो जाएगी ।

पोस्टमैन भर्ती 2022 23 का वेतन कितना होगा?

पोस्टमैन मेल गार्ड का वेतन ₹21700 से लेकर ₹69000 तक होगी ।

पोस्टमैन भर्ती 2022 23 का एग्जाम कौन कराएगा

अबकी बार पोस्टमैन भर्ती 2022 30 का एग्जाम एसएससी द्वारा कंडक्ट किया जाएगा ।

पोस्टमैन भर्ती 2022 23 के लिए आवेदन फार्म कैसे भरें ?

पोस्टमैन भर्ती 2022 देश के लिए आवेदन फार्म ऑनलाइन भरा जा सकता है इसकी प्रक्रिया सरकारी पर दी गई है

क्या पोस्टमैन भर्ती 2022 के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है ?

हा

क्या पोस्टमैन भर्ती 2022 23 के लिए CCC का होना आवश्यक है ?

नोटिफिकेशन में CCC के बारे में जिक्र नहीं किया गया है परंतु आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है ।

पोस्टमैन भर्ती 2022 के लिए क्या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ?

यदि आप पोस्टमैन भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ।

पोस्टमैन भर्ती 2022 देश के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना पुराना होना चाहिए ?

इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि पोस्टमैन भर्ती 2022 23 के लिए लाइसेंस कितना पुराना होना चाहिए , परंतु आपके पास लाइसेंस एग्जाम अप्लाई डेट से पहले का होना चाहिए ।

Leave a Comment