Most Chances To Auction Three Imp Domestic Indian Players In IPL 2023

भारत के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बारे में इस पोस्ट में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने घरेलू भारतीय क्रिकेट मैचों में काफी चौंकाने वाले स्कोर बनाए हुए हैं इनके इन्हीं स्कोर को देखते हुए आईपीएल 2023 (IPL 2023 ) की कई टीमों में इनकी नीलामी हो सकती है ।

1. Kerala Ke Rohan Kunnummal

रोहन कुन्नुमल का जन्म केरल राज्य में 10 मई 1998 को हुआ जिनकी उम्र मात्र 24 वर्ष है जो कई दिनों से काफी चर्चा में दिख रहे हैं रोहन कुन्नुमल भारतीय टीम के इंडिया u19, केरल स्टेट, दक्षिण भारत आदि टीमों के साथ खेलते हैं जो कि एक राइट हैंडेड बैट्समैन है और यह बोलिंग ऑफ ब्रिक में करते हैं ।

Rohan Kunnummal T20 Score

Match 19
Runs531
Batting Avg 33.18
100R/50R0/4
Highest Score58

रोहन कुन्नुमल महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स

  • रोहन कुन्नुमल घरेलू क्रिकेट मैच में केरल राज्य के लिए खेलते हैं और वह 2020 में First Series में प्रवेश किया ।
  • 2019 में रोहन कुन्नुमल ने टी20 मैच में प्रवेश लिया और महत्वपूर्ण स्कोर बनाया ।
  • रणजी ट्रॉफी 2022 के तीनों मैचों में रोहन कुन्नुमल तीन शतक लगाए जो बेहद आश्चर्यजनक है।
  • रोहन कुन्नुमल क्या भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसंग के साथ काफी अच्छा व्यवहार है , मीडिया के मुताबिक रोहन कुन्नुमल Rajasthan royal की टीम में शामिल हो सकते है ।
  • Vijay hajare trophy में भी रोहन कुन्नुमल का काफी अच्छा रोल रहा है ।

2. Karnatka ke Vidhwath Kaverappa

विध्वथ कावेरप्पा रोहन कुन्नुमल जैसे ही खिलाड़ी है , जो कर्नाटक राज्य के Right Handed Medium Bowler है। परंतु विजय हजारे ट्रॉफी में कावेरप्पा का Top 10 leading Wicket takers में इनका नाम आता है इनके Vijay hajare trophy ???? रिकॉर्ड्स है जो इस प्रकार है

Match10
Wicket 17
Average13.18
Economy Rate3.54
Best Score 4W/40Runs

3. Saurashtra Ke Samarth Vyas

सामर्थ्य व्यास एक राइट हैंडेड बैट्समैन है , जिनका गुजरात के राजकोट में हुआ है इनकी उम्र अभी महज 27 वर्ष की है । यह सौराष्ट्र स्टेट के लिए खेलते हैं और उन्होंने 29 नवंबर 2015 को रणजी ट्रॉफी के प्रथम श्रेणी में पहली बार खेला । विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में इनके महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स हैं जिनकी वजह से कई इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के द्वारा इनकी नीलामी की जा सकती है।

समर्थ व्यास के विजय हजारे ???? रिकॉर्ड्स

Match10
Runs443
Average Score 44.30
Strick Rate106.74
Best Score 200Runs

जैसा की उपर बताएं तीन महत्वपूर्ण प्लेयर्स की आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) में एंट्री हो सकती है उनके इस records को देखते हुए कमेंट बॉक्स में बताएं कि क्या इनकी इंट्री हो सकती है कि नहीं ।

Leave a Comment