PM Kisan E-Mitra Id kaise banaye, PM Kisan E-Mitra ID kya hai, पीएम किसान ई मित्र आईडी क्या है ।
PM Kisan E-Mitra ID Ragistration , पीएम किसान ईमित्र आईडी हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा लांच किया गया है । PM Kisan E-Mitra ID भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया जा रहा है इस आईडी को कोई भी प्राप्त कर सकता है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अनेक प्रकार के काम को आसानी से कर सकते हैं , पीएम किसान ईमित्र आईडी लेना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर आपके पास CSC ID नहीं है तो भी आप Kisan E-Mitra ID की मदद से CSC ID मिलने वाली सुविधा प्राप्त कर सकते हैं । आपको पता होना चाहिए कि भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया जा रहा PM Kisan e Mitra ID बिल्कुल निशुल्क है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करके तुरंत प्राप्त किया जा सकता है । आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि PM Kisan E-Mitra के क्या-क्या फायदे हैं ? PM Kisan E-Mitra ID कैसे ले ? PM Kisan E-Mitra ID Ragistration कैसे करें ? जानने के पूरे पोस्ट को पढ़ें ।
पीएम किसान ई मित्र ID क्या है – PM Kisan E-Mitra ID kya Hai
PM Kisan E-Mitra ID भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक पोर्टल है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति पीएम किसान योजना से जुड़ी अनेक प्रकार के सुविधा जैसे PM Kisan Ragistration, PM Kisan e-kyc, PM Kisan Beneficiary list, PM Kisan Rejected Name Details देखना, आदि का लाभ ले सकता है जैसा कि पहले आपको पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए और केवाईसी करने के लिए सीएससी आईडी की आवश्यकता पड़ती थी पर अब PM Kisan E-Mitra ID की मदद से बिना सीएससी आईडी के आप इन सब कामों को आसानी से कर सकते हैं ।
PM Kisan E-Mitra ID Ragistration overview
पोर्टल | PM Kisan E-Mitra ID |
योजना | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
लाभ | पीएम किसान योजना से जुड़ी सुविधाओं का आनंद |
Ragistration | Online |
Article | Free Portal |
official website | Click here |
Apply online | Click here |
पीएम किसान ई मित्र ID के फायदे – Benefits PM Kisan E-Mitra Id
- PM Kisan E-Mitra Id लेने के बाद CSC आईडी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
- PM Kisan E-Mitra ID की मदद से आप किसान योजना से जुड़ी अनेक प्रकार की सेवाओं का लाभ निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं ।
- PM Kisan E-Mitra ID Ragistration करने के लिए आपको किसी प्रकार की चार्ज नहीं देना पड़ता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- PM Kisan E-Mitra ID के माध्यम से आप किसान योजना के तहत होने वाली E-kyc को आसानी से कर सकते हैं ।
- पीएम किसान ई मित्र ID की मदद से यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है फिर भी आप इसकी मदद से अनेक कर कर सकते हैं ।
पीएम किसान ई मित्र ID ले के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents PM Kisan E-Mitra Id Ragistration
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पता
- नाम
- माता पिता का नाम
PM किसान ई मित्र ID लेने की योग्यता
- आवेदक भारत का निवासी और नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए।
- आवेदक के पास एक वैलिडेट आधार कार्ड होना चाहिए ।
- आवेदक के पास पहले से E Mita ID नहीं होना चाहिए।
PM Kisan e Grama ID – पीएम किसान ई ग्राम ID
पीएम किसान योजना के तहत गुजरात सरकार के egrama आईटी प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से कृषि आपदा जैसे सूखा बाढ़ और अनेक प्रकार के खतरों से होने वाली हानि के बदले में सरकार के द्वारा वित्तीय अनुदान राशि प्रदान की जाती है इस पोर्टल के माध्यम से किसान आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं ।
PM Kisan e Gramaone ID Ragistration
जिस तरह से राजस्थान सरकार के द्वारा PM Kisan E-Mitra ID प्रदान किया जा रहा है उसी प्रकार से कर्नाटक सरकार के द्वारा किसानों के सुविधा के लिए e Gramaone ID प्रदान किया जा रहा है इसके मदत किसान PM Kisan Ragistration, PM Kisan E-kyc, PM Kisan Beneficiary List का लाभ उठा सकते हैं।
PM Kisan E-Mitra ID Online Ragistration – किसान ई मित्र ID रजिस्ट्रेशन
Step 1 , PM Kisan E-Mitra Ragistration करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2, अब आपको ऊपर External Login ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है उसके बाद आपको PM Kisan e Mitra login पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
Step 3, अब आपको Ragistration पर क्लिक करना है।
Step 4, यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो आप Jan Aadhar पर क्लिक करें, अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी या अन्य कहीं के निवासी हैं Google पर क्लिक करें।
Step 5 अब आपको अपना पासवर्ड और आईडी बना लेना है उसके बाद लॉगिन करके आप पीएम किसान योजना से जुड़ी अनेक सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं ।
PM Kisan E-Mitra Ragistration Related FAQs
PM Kisan E-Mitra ID क्या है
पीएम किसान ईमित्र आईडी भारत सरकार के द्वारा जारी की जाती है जिसके माध्यम से आप किसान योजना से जुड़ी अनेक प्रकार की सेवाएं पा सकते हैं इसके लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं करना होता है और ऑनलाइन आवेदन करके से प्राप्त किया जा सकता है ।
पीएम किसान ई मित्र आईडी कौन ले सकता है
पीएम किसान ई मित्र आईडी भारत का कोई भी व्यक्ति ले सकता है और इसके तहत मिलने वाली अनेक प्रकार की सुविधाओं का आनंद ले सकता है।
पीएम किसान ई मित्र आईडी किस राज्य के लिए है
पीएम किसान ईमित्र आईडी राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया जा रहा है परंतु यदि आप किसी अन्य राज्य के निवासी हैं फिर भी आप इस पोर्टल की आईडी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको ऊपर बताए गए डिटेल्स को पढ़ना होगा।